Karnataka के कलबुर्गी स्थित मॉरल पुलिसिंग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कलबुर्गी में एक बस ड्राइवर ने बिना बुर्क़ा पहने मुस्लिम छात्राओं को बस में बैठाने से इनकार कर दिया है। और तो औऱ ऐसी छात्रा जिन्होंने हिजाब पहना था उन्हें भी इस बस ड्राइवर ने बैठाने से रोक दिया है।
Karnataka के कलबुर्गी में एक सरकारी बस ड्राइवर ने कथित तौर पर बिना बुर्के की मुस्लिम छात्राओं को बस में बैठाने से इनकार कर दिया। घटना के बाद प्रदेश में आक्रोश है,जगह-जगह लोग इसके विरोध में चर्चा कर रहे हैं। यह घटना तब हुई जब छात्राएं कमलपुर तालुक के ओकाली गांव से बसवकल्याण जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बसवकल्याण-कलबुर्गी रूट पर जा रही बस के ड्राइवर ने सभी मुस्लिम छात्राओं को बस में चढ़ने से पहले बुर्क़ा पहनने को कहा। यहां तक कि जिन्होंने सिर्फ हिजाब पहना था उन्हें भी बस में चढ़ने से मना कर दिया गया। ड्राइवर का दावा था कि मुस्लिम स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ बुर्का ही स्वीकार्य है।
बिना बुर्क़ा की नो एंट्री
ड्राइवर ने कहा, ‘अगर तुम मुस्लिम हो तो बुर्क़ा पहनो, हिजाब नहीं, तभी बस में एंट्री मिलेगी।’ नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक छात्र ने बताया कि ड्राइवर उनकी धार्मिक पहचान पूछ रहा था और उनसे बुर्का पहनने को कह रहा था। जब छात्राओं ने इनकार कर दिया और अपना नाम नहीं बताया तो उन्हें गाली दी और बस में बैठने नहीं दिया।
वहीं,जब दूसरे यात्रियों ने ड्राइवर से इस पर सवाल उठाया तो उसने यह दावा करते हुए अपना बचाव किया कि बस चलने की स्थिति में नहीं थी और छात्राएं उपद्रव काट रही थीं। वहीं पूरे Karnataka में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है,औऱ मौजूदा सिद्धारमैया सरकार पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Delhi स्थित निगमबोध का पौराणिक महत्व!इस पर भगवान विष्णु का है आशीर्वाद
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…