Hindi News

indianarrative

ISI का था खतरनाक प्लान, रामलीला और नवरात्रि का प्रोग्राम था टारगेट, पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

ISI ने बनाया था खतरनाक प्लान, रामलीला और नवरात्रि का प्रोग्राम था टारगेट

पाकिस्तान भारत में हमला कराने के फिराक में है। आने वाले त्योहारों के दौरान देश में धमाके कराने की पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस ने 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 2 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का भाई अनीस इनको फंडिंग कर रहा था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इनको ट्रेनिंग दे रही थी।

पकड़े गए आतंकियों में से 2 ने पाकिस्तान में बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। पकड़े गए आतंकी दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के इशारे पर नवरात्रि और रामलीला के दौरान सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे। दिल्ली समेत तीन राज्यों से पकड़े गए आतंकियों का यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के DCP प्रमोद कुशवाह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद एक मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से ये आतंकी पकड़े गए। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों के नाम ओसामा और जीशान कमर हैं। बाकी चारों आतंकियों के नाम मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद अमीर जावेद और मूलचंद लाला हैं।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया टेरर मोड्यूल ISI की सरपरस्ती में देश के बड़े शहरों में ब्लास्ट और आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था। इसी साजिश को अंजाम देने के लिए हथियार और विस्फोटक इक्कठा किए गए थे। गिरफ्तार किए गए 2 आतंकियों के D कंपनी से संबंध है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये आतंकी त्यौहार के समय कई शहरों में हमले की फिराक में थे। इनके पास से आईडी बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने अदालत से 14 दिन की रिमांड मांगी है जिससे इनसे पूछताछ कर इनके प्लान को जाना जा सके।

Kabul में तालिबानियों का तांडव, भारतीय कारोबारी का दिनदहाड़े किया अपहरण

दिल्ली पुलिस ने बतायाकि आतंकियों ने 2 टीमें बनाई थी। अनीस इब्राहिम एक टीम को लीड कर रहा था और इनका फंडिंग का काम था। वहीं , लाला जो पकड़ा गया है वो अंडर वल्र्ड का आदमी है। दूसरी टीम का काम भारत में त्योहारों के मौके पर देश भर में ब्लास्ट के लिए शहरों को चिन्हित करना था। इनकी योजना दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बम ब्लास्ट की थी। रामलीला और नवरात्रि के प्रोग्राम टारगेट पर थे।