पराक्रम दिवस: पीएम मोदी ने कहा, नेताजी आज गर्व करते, कार्यक्रम में गुस्सा गईं ममता!

<p>
स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में हुए ‘पराक्रम दिवस’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदीने कहा, मैं आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चरणों में शीश झुकाता हूं, उन्हें नमन करता हूं। नमन करता हूं उस मां को जिन्होंने नेताजी को जन्म दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर नेताजी देखते कि उनका भारत इतनी बड़ी महामारी से इतनी ताकत के साथ लड़ा है। आज उनका भारत वैक्सीन जैसे आधुनिक वैज्ञानिक समाधान खुद तैयार कर रहा है, तो वो क्या सोचते, जब वो देखते कि भारत वैक्सीन देकर दुनिया के दूसरे देशों की मदद भी कर रहा है तो उनको कितना गर्व होता।</p>
<p>
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ सूबे की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। इनके अलावा राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मशहूर गायक पापोन ने अपनी प्रस्तुती दी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक गाना गाया।</p>
<p>
<strong>पीएम मोदी ने कहा कि मैं नेताजी के चरणों में अपना शीश झुकाता हूं। कोलकाता आना भावुक करने वाला पल। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर नारेबाज़ी से ममता बनर्जी खफा हो गईं। हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ साफ नहीं है कि सीएम किस बात को लेकर नाराज़ हुई हैं।</strong></p>
<p>
ममता बनर्जी ने कहा कि ये सरकारी कार्यक्रम है। किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने कोलकाता में प्रोग्राम किया इसके लिए धन्यवाद, लेकिन किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमानित करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कार्यक्रम में भाषण देने से भी इनकार कर दिया है।</p>
<h3>
पीएम मोदी का सपना- भारत को आत्मनिर्भर बनाना है</h3>
<p>
कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, आज हर भारतीय अपने दिल पर हाथ रखे, नेताजी सुभाष को महसूस करे, तो उसे फिर ये सवाल सुनाई देगा। उन्होंने कहा, क्या मेरा एक काम कर सकते हो? ये काम, ये काज, ये लक्ष्य आज भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। देश का जन-जन, देश का हर क्षेत्र,  देश का हर व्यक्ति इससे जुड़ा है। पीएम ने याद दिलाया- नेताजी ने कहा था कि आजाद भारत के सपने में कभी भरोसा मत खोइए। दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारत को बांधकर रख सके। वाकई दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो 130 करोड़ देशवसियों को अपने भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने से रोक सके।</p>
<p>
पीएम मोदी ने कहा,  हम सब का कर्तव्य है कि नेताजी के योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाए। इसलिए देश ने तय किया है कि नेताजी की 125वीं जयंती के वर्ष को ऐतिहासिक अभूतपूर्व भव्य आयोजनों के साथ मनाएंगे। देश ने ये तय किया है कि अब हर साल हम नेताजी की जयंती (23 जनवरी) को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया करेंगे। </p>

Nitish Kumar Singh

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago