जम्मू-कश्मीर के पारिमपोरा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ शुरू होने से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया। तीन आतंकियों में से एक आतंकी आत्मसमर्पण के लिए तैयार भी हो गया था लेकिन बाकी दोनों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।
नतीजा यह हुआ कि मुठभेड़ शुरू हुई देर रात सुबह हुई मुठभेड़ सुबह तक चलती रही। मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए।
सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने मंगलवार शाम पारिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद घेराबंदी को और पुख्ता किया गया और दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। अधिकारियों ने कहा कि एक आतंकवादी आज तड़के मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद ढेर कर दिया गया।
सुरक्षाबलों ने बताया कि इस साल 206 आतंकी मारे गए हैं जिनमें से 166 स्थानीय और 37 पाकिस्तानी आतंकवादी थे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में इस दौरान 43 नागरिक भी मारे गए जबकि 92 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस साल 49 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जबकि नौ आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
 .
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…