प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शांति का संदेश देंगे। साथ ही PM Modi जी-20 देशों से लाए गए पौधों का अपने समकक्षों के साथ राजघाट पर रोपण करेंगे। G-20 Summit में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने दिल्ली पहुंच रहे हैं। शिखर सम्मेलन के जरिए शांति का संदेश भी दिया जाएगा।
देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के साथ-साथ मेहमानों के ठहरने का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है। विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और कई बड़े अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए हैं। अमेरिका समेत कई देशों के नेता इस समिट में शामिल होने के अलावा पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
शांति का संदेश देंगे पीएम मोदी
G-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले वैश्विक नेताओं के साथ PM Modi की वार्ता के दौरान कई समझौतों पर बात भी बन सकती है। साथ ही 9 एवं 10 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शांति का संदेश भी दिया जाएगा। बता दें कि ये समिट प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा।
पौधारोपण कर शांति का संदेश देंगे पीएम मोदी
PM Modi खुद G-20 देशों के नेताओं के साथ शांति का संदेश देने के लिए सम्मेलन के दूसरे सत्र में राजघाट जाकर पौधारोपण करेंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को होने वाला यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि ये पौधे जी20 देशों से उनके नेता ही लाएंगे। ये पौधे कई प्रकार के होने वाले हैं। जानते हैं कौन सा देश कौन सा पौधा उगाएगा।
देश पौधा
दक्षिण कोरिया सिल्वर ट्री (नियोलिट्सिया सेरीसिया)
सऊदी अरब खजूर (फीनिक्स डेक्टाइलिफेरा)
इटली और तुर्की जैतून (ओलिया यूरोपाका)
दक्षिण अफ्रीका रियल येलोवुड (पोडोकार्पस लैटिफोलियस)
जर्मनी विंटरलिंडे (टिलिया कॉर्डेटा)
अर्जेंटीना कॉक्सपुर कोरल (एरीथ्रिना क्रिस्टा-गैली)
चीन और जापान कैम्फर लॉरेल (सिनामोमम कैम्फोरा)
ऑस्ट्रेलिया गोल्डन वॉटल और नॉर्दर्न ब्लैक वॉटल
यूएई गफ ट्री (शमी) (प्रोसोपिस सिनेरिया)
ओमान लोबान (बोसवेलिया सैक्रा)
मॉरीशस फ्रैंगिपानी (प्लुमेरिया ओबटुसा)
बांग्लादेश आम का पौधा (मंगिफेरा इंडिका)
नाइजीरिया अफ्रीकन महोगनी (खया सेनेगलेंसिस)
मिस्र डौम/डेट पाम (हाइफेन थेबाइका/फीनिक्स डेक्टाइलिफेरा)
स्पेन जैतून
फ्रांस गूलर/चिनार (प्लैटैनस ओरि-एंटालिस)
रूस चिर पाइन (पीनस रॉक्सबर्गी)
राजघाट पर जी-20 नेता देंगे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन 10 सिंतबर को सुबह सबसे पहले पौधारोपण का कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी समेत G-20 नेता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर गांधी जी को श्रद्धांजलि देंगे।इसके बाद प्रगति मैदान में पौधरोपण होगा और फिर जी 20 का तीसरा सत्र शुरू होगा। फिर उसके बाद सम्मेलन समारोह का समापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-G-20 शिखर सम्मेलन में 15 से ज्यादा विश्व नेताओं के साथ PM Modi करेंगे द्विपक्षीय बैठक।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…