राष्ट्रीय

देखें: PM Modi को लोकमान्य तिलक पुरस्कार, राशि नमामि गंगे को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए देश के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह मेरे लिए एक यादगार पल है। मैं यहां आकर जहां बहुत ख़ुश हूं, वहीं भावुक भी महसूस कर रहा हूं। लोकमान्य तिलक हमारे स्वतंत्रता संग्राम के तिलक हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “भारत की आज़ादी में लोकमान्य तिलक के योगदान को चंद शब्दों में या कुछ घटनाओं का उदाहरण देकर नहीं बताया जा सकता।”

“मैं उन्हें और हमारे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं महाराष्ट्र की धरती पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह छत्रपति शिवाजी और ज्योतिबा फुले की भूमि है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुरस्कार से प्राप्त राशि को नमामि गंगे परियोजना के लिए दान करने का निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य गंगा में प्रदूषण को कम करना और राष्ट्रीय नदी का कायाकल्प करना है।

पीएम ने कहा कि मैंने पुरस्कार राशि नमामि गंगे परियोजना को दान करने का फ़ैसला किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं यह पुरस्कार देश के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करना चाहता हूं।

पीएम ने कहा,“व्यवस्था निर्माण से संस्था निर्माण, संस्था निर्माण से व्यक्ति निर्माण, व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की दृष्टि राष्ट्र निर्माण का एक रोडमैप है। भारत इस रोडमैप का लगन से अनुसरण कर रहा है।”

प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।यहां उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दिग्गज शरद पवार के साथ मंच साझा किया, जो पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | PM Modi receives Lokmanya Tilak National Award in Pune, on the 103rd death anniversary of freedom fighter Bal Gangadhar Tilak.<br><br>(Source: Third Party) <a href=”https://t.co/2KKNgqrCJW”>pic.twitter.com/2KKNgqrCJW</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1686274799595642880?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 1, 2023</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

यह पुरस्कार लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा गठित किया गया था।

पीएम मोदी इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता बन गये हैं। पूर्व प्राप्तकर्ताओं में शंकर दयाल शर्मा, प्रणब मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह, एनआर नारायण मूर्ति और ई श्रीधरन जैसे दिग्गज शख़्सियत शामिल हैं।

इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे के तहत पुणे पहुंचे थे। बाद में दिन में उनका विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने का कार्यक्रम था।

उन्होंने शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

पीएमओ के एक बयान के अनुसार, अपनी एक दिवसीय पुणे यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago