कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, पीएम मोदी ने बलाई सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक

<p>
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च को मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ होगी। बताया जा रहा है कि 17 मार्च को होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बातों को लेकर चर्चा करेंगे। यह वर्चुअल बैठक दोपहर 12।30 बजे होगी। प्रधानमंत्री की तरफ से यह बैठक उस समय हो रही है जब देश में कोरोना के इस साल की शुरुआत के 10 हजार रोजाना की तुलना में बढ़कर रोजाना 25 हजार तक पहुंच गए हैं।</p>
<p>
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे। उधर, पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने फिर से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला लिया है। पंजाब के शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य में 22 मार्च से आरंभ होने वाली 12वीं की परीक्षा अब 20 अप्रैल से 24 मई तक करवाई जाएंगी।</p>
<p>
महाराष्‍ट्र से कोरोना के 16,620 नए मामले सामने आए जो कि 30 सितंबर के बाद से सबसे ज्‍यादा हैं। इसके अलावा छह और राज्‍यों में केसेज बढ़े हैं। पंजाब में डेढ़ हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 934 नए मामले सामने आए जिसमें से 628 तो अकेले बेंगलुरु अर्बन से थे। गुजरात से भी 810 नए मामलों का पता चला जो कि 27 दिसंबर के बाद सर्वाधिक हैं। तमिलनाडु में 759, मध्‍य प्रदेश में 743, आंध्र प्रदेश में 298, पश्चिम बंगाल में 283 जबकि राजस्‍थान में 250 केस सामने आए।</p>
<p>
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 118 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,58,725 हो गई। देश में पिछले पांच दिनों से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं देश में हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रहीहै। अब तक देश में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा तीन करोड़ के करीब पहुंच गया है। देश में 2,99,08,038 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago