बच्चों की करुण पुकार संवेदनशील हृदय को विंध देती है। जम्मू की बच्ची-सीरत नाज़ ने जब अपनी पुकार लगायी,तो उसकी यह पुकार प्रधानमंत्री के दिल तक सीधे पहुंची। स्कूल की दुर्दशा औऱ बच्चों को होने वाली परेशानी को दिखाता एक वीडियो के ज़रिए जम्मू की सीरत नाज़ ने प्रधानमंत्री मोदी से जर्जर स्कूल की मरम्मत करवा देने की अपील की थी। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे ख़ुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देखा। और फिर क्या था ,पीएम ने फ़ौरन बच्ची की मुराद को मुक्कमल करने के लिए स्थानीय प्रशासन से बात की।
दरअसल, बीते दिनों जम्मू के कठुआ ज़िले के लोहिया मल्हार गांव की रहने वाली बच्ची सीरत नाज़ का एक वीडियो ख़ूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सीरत नाज़ ने स्कूल की जर्जर हालात को दिखाने का प्रयास किया था,और उस वीडियो के ज़रिए उसने पीएम मोदी से उसे दुरुस्त करवाने की अपील भी की थी। वीडियो के ज़रिए बच्ची ने पीएम मोदी से कहा था कि ‘प्रधानमंत्री जी, आप तो सभी की बात सुनते हैं,तो प्लीज़ मोदी जी मेरे स्कूल में भी एक अच्छी सी बिल्डिंग बनवा दो।’
सीरत नाज़ इस वीडियो के माध्यम से न सिर्फ़ स्कूल की दुर्दशा, बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होने वाली तकलीफ़ को भी दिखाया था। वीडियो बनाने वाली बच्ची ने अपनी वीडियो में कहा था कि हमारे स्कूल में तक़रीबन 300 छात्र-छात्रायें पढ़ती हैं। हम स्कूल में अच्छे से पढ़ना चाहते हैं और आगे चलकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
जम्मू के बिलावर स्थित लोहिया मल्हार की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली इस छोटी सी बच्ची की गुजारिश पीएम मोदी ने सुल ली। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस वीडियो ने जम्मू-कश्मीर के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया। फिर क्या था जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक डॉ. रवि शंकर शर्मा ने इस स्कूल का दौरा किया और तत्काल प्रभाव से स्कूल की बिल्डिंग बनवाने का काम शुरु कर दिया।
सीरत नाज़ के स्कूल में फिलहाल रंग रोगन के साथ-साथ फ़र्श की टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। अपने स्कूल में शुरु हुए इस काम से सीरत नाज़ के साथ-साथ सभी छात्र-छात्रायें अब काफ़ी ख़ुश हैं,और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दे रही हैं।
सीरत नाज़ के इस अनूठे प्रयास से जहां स्कूल के बिल्डिंग बनाये जा रहे हैं,वहीं बच्ची के इस पहल से स्कूल के शिक्षक से लेकर नाज़ की मां को भी अपनी बच्ची पर गर्व हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : VIDEO: UK में भारतीय नारी का जलवा! मैराथन में साड़ी पहन लगा दी 42.5KM की दौड़
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…