राष्ट्रीय

PM Modi ने दी किसानो को बड़ी सौगात, PM किसान सम्मान निधि की राशि में इतनी बढ़ोतरी की तैयारी

आम चुनाव से पहले मोदी (PM Modi) सरकार की ओर से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात मिल सकती है। दरअसल, मोदी सरकार पीएम (PM Modi) किसान सम्मान निधि की राशि में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सालाना राशि 6000 रुपये में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकारी सूत्रों के हवाले से छापी खबर के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अभी किसान परिवारों को तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। इस राशि को बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही है। इस मांग को देखते हुए सरकार इस राशि में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। यानी 2000 रुपये से किस्त की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जा सकता है। आपको बता दें कि अभी किसानों को साल में तीन बार 2000 रुपये की राशि उनके खाते में जमा की जाती है।

पीएमओ के सामने रखा गया प्रस्ताव

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, पीएम (PM Modi) किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने रखा जा चुका है। अगर सरकार यह प्रस्ताव मान लेती है तो उसपर सालाना आधार पर 20,000-30,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि बढ़ी राशि कब से किसानों के खाते में जमा किया जाएगा। माना जा रहा है कि चार राज्यों में इस साल होने वाले चुनाव से पहले इस पर फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं।

एमएसपी पर खरीदारी बढ़ाने की तैयारी

देशभर के किसानों की मांग है कि फसलों के एमएसपी लागू होने के बाद कुछ ही राज्यों के किसानों को इसका फायदा मिलता है। इस मांग पर विचार करते हुए सरकार एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिक आनाज खरीदने की तैयारी कर रही है। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पेट्रोल-डीजल और एलपीजी पर राहत संभव

जानकारों का कहना है कि बढ़ी महंगाई के बीच केंद्र सरकार आम लोगों को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर भी राहत दे सकती है। आपको बता दें कि पिछले तीन साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। वहीं पेट्रोल और डीजल करीब 100 रुपये प्रति लीटर है। इससे लोगों के घर का बजट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी ओर महंगाई तेजी से बढ़ी है। इससे राहत देने के लिए सरकार ईंधन की कीमत में कमी ला सकती है।

यह भी पढ़ें: BRICS सम्मेलन में शामिल होने द.अफ्रीका के लिए रवाना हुए PM Modi,क्या मोदी और शी की होगी बात?

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago