PM Modi Meting On Covid-19: चीन और अन्य कई देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पीएम मोदी (PM Modi Meting On Covid-19) ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को पहले से ही तैयार रहने के लिए कहा है। साथ ही राज्य सरकारों को भी अपनी तैयारी पूरी करने और क्रिसमस संग न्यू ईयर पर सतर्क रहने के लिए कहा है। पीएम मोदी (PM Modi Meting On Covid-19) ने अधिकारियों से टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए भी कहा गया। क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रधानमंत्री (PM Modi Meeting On Covid Situation)) ने निर्देश दिए कि कोविड इंफ्रास्ट्रक्चर पर सभी तैयारियां पूरी हों। राज्यों को सलाह दी गई कि ऑक्सिजन सिलिंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त रखा जाए। इन सभी जरूरी सुविधाओं का ऑडिट भी कराया जाए। सात ही जरूरी दवाओं की उपलब्धता औऱ कीमतों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी गई है।
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Meting On Covid-19) ने अपील की है कि।
– कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें, जिसमें भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना शामिल है
– जो लोग ऐहतियाती डोज लेने के पात्रा हैं, वो इसे लगवाएं।
– बुजुर्गों और दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी ऐहतियाती डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए।
– बेशक अभी देश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।
– प्रधानमंत्री को बताया गया कि दवाओं, टीकों और बेड्स की कोई कमी नहीं है।
– विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी- नेजल वैक्सीन देने की तैयारी
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने संसद में कहा कि, वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे कोविड केसों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार निगरानी रख रहा है और राज्यों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। हर पॉजिटिव मामले में सैंपल को जीनोम जांच के लिए भेजने को कहा गया है, ताकि नए वेरिएंट का समय पर पता चल सके। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों में से दो पर्सेंट की कोविड आरटी-पीसीआर रैंडम सैंपलिंग भी शुरू हो गई है। विदेशों से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच होगी और जो भी पॉजिटिव केस होंगे, उनके बारे में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने त्योहार और नये साल पर सतर्क रहने की सलाह दी है और मास्क पहनने के लिए कहा है। सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी बनाए रखने का समय आ गया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक्सपर्ट कमिटी ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब नेजल वैक्सीन दिए जाने की भी तैयारी हो गई है। भारत के वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन को बनाया है जो कि बड़ी उपलब्धि है। अगर आने वाले दिनों में कोविड संकट बढ़ता है तो इससे निपटने के लिए भारत सरकार तैयार है।
यह भी पढ़ें- Covid-19 को लेकर सख्त हुई सरकार, मास्क के साथ अब ये भी होगा जरूरी
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…