370 हटने के पहली बार कश्मीर आ रहे PM Modi, घाटी के लोगों के अच्छे दिन आए, मिलेगी हजारों करोड़ की सौगात

<div id="cke_pastebin">
<p>
जम्मू-कश्मीर से जब आर्टिकल-370हटा था तब न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी देशों में खलबली मच गई थी। कुछ जम्मू-कश्मीर और देश में रहकर बरगलाने वालों को कभी लगा नहीं था कि किसी भी सरकार में न तो अनुच्छेद-370हटेगा और न ही कभी राम मंदिर का मसला हल हो पाएगा। लेकिन बीजेपी की सरकार में ये दोनों ही हल हो गए। उधर राम लला विराजमान हो रहे हैं तो इधर जम्मू-कश्मीर अब पूरी तरह से बदल गया है। अगस्त, 2019में अनुच्छेद 370एवं 35ए हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। इस दौरान वो कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन औऱ शिलान्यास करेंगे। घाटी में विकास की धारा जितनी तेजी से बढ़ रही आने वाले दिनों में इसमें और भी तेजी आने वाली है। विकास की धारा में घाटी से आतंकवाद का भी समापन हो जाएगा। क्योंकि, जिन युवाओं को आतंकी गुमराह करते हैं अब उन्हें नए रोजगार का अवसर मिलेगा। लगभग अब हर वो सरकारी सुविधाएं मिलेंगी जो अन्य राज्यों के लोगों को मिलती हैं।</p>
<p>
पीएम मोदी के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने और देश भर की ग्राम सभाओं को संबोधित करने के लिए वहां जा रहे हैं। वह सांबा जिले की पल्ली पंचायत का भी दौरा करेंगे। पीएमओ के मुताबिक देश के हर जिले में 75जलाशयों के विकास और पुनर्जीवन के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री अमृत सरोवर नाम से एक नई पहल शुरू करेंगे। बयान में कहा गया है कि मोदी शाम को मुंबई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे, जहां उन्हें पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिलेगा। यह पुरस्कार लता मंगेशकर की स्मृति में शुरू किया गया है और राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान देने के लिए हर साल एक व्यक्ति को दिया जाएगा।</p>
<p>
मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर बयान में पीएमओ ने कहा कि सरकार संवैधानिक सुधारों के बाद अभूतपूर्व गति से शासन में सुधार और क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन की सुगमता बढ़ाने के लिए व्यापक सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पीएमओ द्वारा संवैधानिक सुधारों का उल्लेख करना अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने की ओर परोक्ष इशारा है।</p>
<div id="cke_pastebin">
<p>
<strong>पीएम मोदी करेंगे बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन</strong></p>
<p>
पीएम मोदी बनिहाल-काजीगुंड सड़ सुरग का उद्घाटन करेंगे। 8.45 किलोमीटर लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किलोमीटर कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी। 3,100 करोड़ रुपए से अधिक की लातर से बनी यह एक जुड़वा ट्यूब सुरंग है, जो दोनों और के यातायात के लिए है तथा रखरखाव एवं आपातकालीन निकासी के लिए प्रत्येक 500 मीटनर पर दोनों ओर की सुरंग आपस में जुड़ी हुई हैं।</p>
<p>
<strong>दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेज का करेंगे शिलान्यास</strong></p>
<p>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-अमृतपान-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेज का भई शिलान्यास करेगें, जिस पर करीब 7,500 करोड़ रुपये से अधिक का लागत आएगी। अन्य परियोजनाओं के अलावा, मोदी रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। रतले जलविद्युत परियोजना किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट उत्पादन वाली इकाई है। साथ ही वह 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जो 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से उसी नदी पर निर्मित होगी। इसके साथ ही घाटी में जन औषधि केंद्रो के नेटवर्क का और विस्तार करने और कम कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी द्वारा 100 केंद्रों का उद्घाटन किया जाएगा। मोटी पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे। यह कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत है।</p>
</div>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago