पीएम मोदी दुनिया के 'लीडर नंबर वन', दूर-दूर तक नहीं चीन और पाकिस्तान

पीएम मोदी की  के चर्चे एक बार फिर दुनिया में है। उनका एप्रूवल रेट नंबर वन है। मोदी को लीडर न.1 का खिताब कोरोना काल में दुनिया के नेताओं की लोकप्रियता को नापने वाली एजेंसी ने दिया है। अमेरिका की एजेंसी मॉर्निंग कंसल्‍ट ने। यह एजेंसी दुनिया भर के नेताओं और सरकार की अप्रूवल रेटिंग जारी करती है। मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक भारत के पीएम मोदी की कुल अप्रूवल रेटिंग 55 रेटिंग है। यह रेटिंग वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक है।

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने 13 देशों क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग जारी की है। एजेंसी के ताजा सर्वे में पीएम मोदी के अलावा जिन अन्य नेताओं की लोकप्रियता में वृद्धि देखी गई है उनमें मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन शामिल हैं। सर्वे के अनुसार, 22 दिसंबर तक, मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर का स्कोर 29 था जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का स्कोर 27 था।

इस बीच प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी देश में दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। उन्‍होंने आज गुजरात के राजकोट में एम्‍स की आधारशिला रखते हुए ये बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, "देश में कोविड संक्रमण के नए मामलों की संख्या अब कम हो रही है। हम अगले साल में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की तैयारी कर रहे हैं।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "स्वास्‍थ्‍य ही संपदा है, वर्ष 2020 ने हमें यह अच्छी तरह से सिखाया है। भारत वैश्विक स्वास्थ्य के तंत्रिका केंद्र के रूप में उभरा है। वर्ष 2021 में हमें स्वास्थ्य सेवा में भारत की भूमिका को मजबूत करना होगा।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 2021 के लिए हमारा मंत्र होना चाहिए दवाई भी और कड़ाई भी। उन्होंने कहा, "इससे पहले, मैंने कहा था, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।

वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की बात करें तो उनकी स्वीकृत रेटिंग नकारात्मक रही है, जिसका मतलब है कि उनका समर्थन करने वालों के मुकाबले विरोध करने वालों की संख्या अधिक है। मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, भारत में सर्वेक्षण के दौरान नमूने का आकार 2,126 रहा और इसमें गलती की संभावना 2.2 फीसदी है।

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने वर्तमान में 13 देशों यानी ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग जारी की है। एजेंसी के हालिया सर्वे में पीएम मोदी के अलावा मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की लोकप्रियता में वृद्धि देखी गई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लोक प्रियता के पैमाने पर कसने के काबिल ही नहीं समझा गया। इस एजेंसी के सर्वे से यह संकेत भी हैं कि भारत अब दुनिया को नेतृत्व देने योग्य है नहीं बल्कि नेतृत्व दे रहा है। यह भी ध्यान रहे, सोशल मीडिया पर भी मोदी की लोकप्रियता दुनिया के किसी भी अन्य नेता से ज्यादा है। गूगल पर सबसे सर्च किए जाने वाले नेताओं में भी मोदी का नाम सबसे ऊपर है।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago