राष्ट्रीय

भारत का मान बढ़ाने के मिशन पर मोदी! पहले बाइडेन ने मांगा था ऑटोग्राफ, अब 20 बरस छोटे PM ने छुए पैर

नरेंद्र मोदी (PM Modi) का दुनियाभर में एक अलग पहचान है। मोदी भारतीय प्रधानमंत्री के अलावा एक प्रभावशाली राजनेता, चतुर वक्ता, हिंदू ह्दय सम्राट, एनडीए में फिलहाल सबसे बड़ा चेहरा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जानते हैं। मौजूदा समय में मोदी का मान इतना बड़ा है कि उनके कुछ समकक्ष उनके पैर तक छू लेते हैं और ऑटोग्राफ तक मांग चुके हैं। अब ताजातरीन मामला रविवार (21 मई, 2023) को तब देखने को मिला, जब गुजरात से ताल्लुक रखने वाले मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। वहां के पीएम जेम्स मारापे 52 साल के हैं, जबकि मोदी 72 बरस के हैं। यानी दोनों की उम्र के बीच 20 साल का अंतर है। मारापे ने हवाई अड्डे पर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जिन्होंने सम्मान के तौर पर मोदी के पैर भी छुए।

रोचक बात है कि सामान्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी सूर्य ढलने के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं करता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह अपवाद रहा और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर रस्मी स्वागत की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए इसे ‘‘बेहद खास स्वागत’’ बताया। भारतीय समुदाय ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पापुआ न्यू गिनी में मौजूद भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में आया और स्नेह प्रकट किया। यादगार स्वागत के लिए उनका शुक्रिया।’’

ये भी पढ़े: पूरी दुनिया में फिर बजा PM Modi का डंका, ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में अब इन सुपरपावर्स को पछाड़ा

इस बीच, विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह यात्रा प्रशांत द्वीप देशों के साथ भारत की घनिष्ठ मित्रता को रेखांकित करती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, एक महत्वपूर्ण दौरे की भव्य शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) की पहली यात्रा है। 19 तोपों की सलामी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। विशेष सम्मान दिखाते हुए प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।

दरअसल, मोदी जापान से वहां पहुंचे, जहां वह और मारापे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 22 मई, 2023 को भारत और 14 प्रशांत द्वीप देशों के बीच भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। शिखर सम्मेलन ऐसे समय में होगा, जब चीन इस क्षेत्र में अपने सैन्य और कूटनीतिक प्रभाव को बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago