राष्ट्रीय

क्या एक और मुक्ति वाहिनी! गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान से मिलेगी आजादी

(POK) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। पीओके (POK) में लंबे समय से आजादी को लेकर जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बार उन्होंने बांग्लादेश की स्वतंत्रता का जश्न मनाकर पाकिस्तान को एक बड़ा संदेश दिया है। बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम को चिह्नित करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के बाग और हजीरा में प्रदर्शन आयोजित किए गए।  आज का बांग्लादेश कभी पूर्वी पाकिस्तान हुआ करता था। लेकिन एक लंबे संघर्ष के बाद पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग कर बांग्लादेश राष्ट्र का निर्माण किया गया। भारत ने इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अब पीओके (POK) के लोग भी पाकिस्तान से आजादी मांग रहे हैं। पीओके के प्रदर्शनकारी अपने यहां की मौजूदा स्थिति की तुलना तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से कर रहे हैं। इस्लामाबाद में बैठे लोग उन पर हर दिन अत्याचार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पंजाबी पाकिस्तानी शासन के तहत पीओके के मौजूदा हालात दयनीय हैं। लोगों ने ‘हकीकी आजादी’ (सच्ची आजादी) के नए आह्वान के साथ पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए।

यह पहला मौका था जब पीओके में 16 दिसंबर को इस तरह का विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। पचास साल पहले, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 16 दिसंबर सबसे बड़े सैन्य आत्मसमर्पण का दिन है। 16 दिसंबर, 1971 में पाकिस्तानी सेना के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने अपने हथियार डाल दिए थे और इसी के साथ बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) को मुक्ति मिली। तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के मुख्य मार्शल लॉ प्रशासक और पाकिस्तानी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने 16 दिसंबर 1971 को समर्पण के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। भारत में हर साल 16 दिसंबर को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

हाल के महीनों में, पीओके में लगातार पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना विरोधी प्रदर्शनों को देखा गया है जिससे वहां अशांति का माहौल भी बना है। एशियन लाइट इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से ‘PoK’ के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास का अपमान किया गया था जिसके बाद वहां ‘आजादी के नारों’ में तेजी आई है। ये नया घटनाक्रम एक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ है। वीडियो में शहबाज शरीफ एक कार्यक्रम के दौरान पीओके के प्रधानमंत्री तनवीर इलियास (Tanvir Ilyas) का अपमान करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद, प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के शासन से आजादी की मांग वाले नारे लगाए।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago