राष्ट्रीय

G-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे से एक्शन में पुलिस।

दिल्ली में G-20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है,ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां पूरे जोरों पर है। लेकिन इस बीच जो खबरे आ रही है वो दिल्ली पुलिस के लिए बेहद चौंकाने वाला है। जी-20 से पहले दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे  पाए गए हैं,जिसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।

G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गए हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के बाद पुलिस एक्‍शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के कम से कम पांच स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए पाए गए हैं।

G-20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा। इसमें यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है।

पीटीआई के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने कहा, “यह कानून-व्यवस्था का मामला है। हम दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करेंगे।” वहीं, दिल्‍ली पुलिस से जब खालिस्‍तान समर्थक नारों के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है, मामले में सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

वहीं एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से कहा, “सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के फुटेज भी जारी किए, जिनपर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। संदिग्ध एसएफजे कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान समर्थक नारों के साथ दिल्ली में शिवाजी पार्क से पंजाबी बाग तक कई मेट्रो स्टेशनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।”

इधर जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली पुलिस अफवाहों और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने, आपराधिक तत्वों की पहचान करने और शहर में मॉल, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा, लेकिन सामान्य वाहन और सार्वजनिक आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की कुल 80 टीमें और 130 एम्बुलेंस भी तैयार रहेंगी। हाल ही में एक समीक्षा बैठक में, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सूचित किया गया कि 60 पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को शिखर सम्मेलन से संबंधित विशिष्ट कार्य सौंपे गए हैं।

यह भी पढ़ें-Chandrayaan-3 ने ISRO को भेजा चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव से पहला साइंटिफिक डेटा।

 

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago