राष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव में कन्नड़ सुपर स्टार किच्चा सुदीप से मचा सियासी हड़कंप

जनता दल (सेक्युलर) ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्मों, शो और विज्ञापनों के प्रदर्शन और प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस पार्टी ने शक जताया है कि किच्चा सुदीप की ये चीज़ें आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित कर सकती हैं।

बुधवार को सुदीप ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे। सुदीप और उनके साथी बड़े स्क्रीन स्टार दर्शन तुगुदीपा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज़ थीं। हालांकि, किच्चा सुदीप ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी में शामिल होने के उलट केवल भाजपा के “अपने दोस्तों” के लिए प्रचार करेंगे और 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगे।

सत्ताधारी दल में शामिल होने की अटकलों के बीच यह सुपरस्टार बुधवार को मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा।

बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुदीप ने कहा था, “मुझे यहां आने की कोई आवश्यकता नहीं थी, और मैं यहां किसी मंच या पैसे के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां केवल एक व्यक्ति के लिए हूं। मेरे भीतर सीएम मामा (बोम्मई) के लिए बहुत सम्मान है। । इसलिए, मैं बोम्मई सर को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा कर रहा हूं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा की विचारधारा में विश्वास करते हैं, सुदीप ने कहा, “एक नागरिक के रूप में मैं पीएम मोदी द्वारा लिए गए कुछ फ़ैसलों का पूरी तरह से सम्मान करता हूं, लेकिन यह मेरा दृष्टिकोण है। मगर, आज यहां इस बैठक में बैठने से इसका कोई लेना-देना नहीं है।”

सीएम बोम्मई ने आगे कहा कि सुदीप किसी भी राजनीतिक दल से सम्बन्धित नहीं हैं।

बुधवार को सुपरस्टार किच्चा सुदीप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साउथ स्टार प्रकाश राज ने कहा, ‘ किच्चा सुदीप के बयान से मैं स्तब्ध और आहत हूं।’

इस बीच, बुधवार को शिवमोग्गा के एक वकील के पी श्रीपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा तक कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फ़िल्मों, शो और विज्ञापनों के प्रदर्शन और प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होना है और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

Upendra Chaudhary

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago