Hindi News

indianarrative

मुंबईवासियों को बड़ी राहत, CNG 6 रुपये तो PNG 4 रुपये हुई सस्‍ती, चेक करें नए रेट्स

CNG PNG Price Cut

महंगाई की मार से जूझ रहे मुंबईकरों के लिए एक बेहद राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बुधवार सुबह मुंबई महानगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सीएनजी और पीएनजी  की कीमतों में कटौती की गयी है। गौरतलब है कि इस साल दूसरी बार दरों में कटौती के बीच, एमएमआर में सीएनजी की कीमत बुधवार से 6रुपये प्रति किलोग्राम कम हो जाएगी, जिससे ऑटो, टैक्सी, बेस्ट बसें और एग्रीगेटर, ओला और उबर कैब चलाने वालों सहित 8लाख से ज्यादा यूजर्स को राहत मिलेगी।  इसके अलावा आज पीएनजी की कीमत में भी 4रुपये प्रति यूनिट की कमी आएगी, जिससे 19लाख से अधिक घरों को फायदा होगा।  गौरतलब है कि सीएनजी-पीएनजी की कम हुई कीमत 17अगस्त की मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी।

अब कितनी हो गई CNG-PNG की कीमत?

CNG और PNG की कीमत में कटौती होने के बाद, ईंधन पंपों पर सीएनजी के रेट 86रुपये से घटकर 80रुपये हो जाएंगे, जबकि पाइप गैस की दर 52.50रुपये प्रति यूनिट से घटकर 48.50रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी।  मुंबई रिक्शामेन यूनियन के थंपी कुरियन ने कहा, पिछले 13महीनों में, सीएनजी की लागत में अब तक 36रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है, और 6रुपये की कमी से ऑटो और टैक्सी चालकों को फायदा होगा।

महानगर गैस लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में क्रमश: 6 रुपये प्रति किलोग्राम और 4 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की घोषणा के बाद कहा, 'सीएनजी की रिवाइज्ड एमआरपी मुंबई में मौजूदा पेट्रोल की कीमत की तुलना में लगभग 48% की आकर्षक सेविंग प्रदान करती है।  a