पुलवामा हमले में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक पाकिस्तान से लाया गया था। सीमा पार से 20 किलो आरडीएक्स लाने के लिए आतंकियों ने अमावस की अंधेरी रात का इंतजार किया। अमावस की अंधेरी रात में भारती सुरक्षाबलों को गच्चा देकर आतंकी भारतीय सीमा में घुसे और साथ में विस्फोटक भी ले आए। 14 फरवरी 2019 को सुरक्षाबलो के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान मारे गये थे।
इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर बालाकोट में हमला करके सैकड़ों आतंकियों वाले कैंप को नष्ट कर दिया था। हमले की जांच सरकार ने एनआईए को सौंपी। एनआईए ने अपनी विवेचना में पाया कि पाकिस्तान की खुफिया इकाई आईएसआई और जैश-ए-मौहम्मद नामका आतंकी गिरोह इसमें शामिल था।
एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर, रुउफ असगर को भी आरोपी बनाया है। बताया जाता है कि आतंकी पाकिस्तान से आरडीएक्स व अन्य विस्फोटक अपनी पीठ पर पाकिस्तान से लाद कर लाए। इसके साथ ही बताया गया एक अन्य आरोपी इकबाल रादर ने इस हमले के पहले उमर फारूक नाम के एक आतंकी को रात के अंधेरे में सीमा पार करा कर घाटी में लाया था। एनआई ने इस तथ्य के सपोर्ट में वीडियो सबूत भी शामिल किये हैं। जिनमें अमावस्या की अंधेरी रात में घुसपैठ का जिक्र है। एनआईए को यह वीडियो उमर फारुक के फोन में मिला है। इस फोन के जरिए एजेंसी को पूरे प्लान के बारे में पता चला है कि जिसके जरिए आतंकी भारतीय सीमा में आए।
एक अन्य जानकारी के अनुसार चार्जशीट में कहा गया है कि ने पुलवामा हमले में अमोनियम नाइट्रेट और नाइट्रो ग्लिस्रीन जैसे अन्य पदार्थ लोकल मार्केट से खरीदे थे। आतंकियों ने कुछ सामान जम्मू-कश्मीर में ऑनलाइन भी खरीदा था।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…