Hindi News

indianarrative

Golden Temple में ‘बेअदबी’ की जांच करेगी SIT, 2 दिन में सच आएगा सामने

Golden Temple में 'बेअदबी' की जांच करेगी SIT

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में  हुई हत्या की जांच अब एसआईटी करेगी। कथित बेअदबी की कोशिश की जांच के लिए रविवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। SIT दो दिन में पंजाब सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। DCP (लॉ एंड ऑर्डर) विशेष जांच दल की नेतृत्व करेंगे। रविवार को एक युवक ने स्वर्ण मंदिर में दरबार साहिब में बेअदबी की कोशिश की थी। जिसके बाद लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम के वक्त हुई, जब व्यक्ति ने रेलिंग से कूदकर मुख्य स्थल में प्रवेश किया, जहां गुरु ग्रंथ साहिब को रखा गया है। फिर उसने कथित तौर पर सिखों की पवित्र पुस्तक को अपवित्र करने का प्रयास किया। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी के प्रयास की निंदा की और कहा कि मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की है। रंधावा ने कहा कि अमृतसर घटना के संदिग्ध की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

बेअदबी की घटना को अंजाम देने वाला युवक सुबह ही स्वर्ण मंदिर में पहुंच गया था। CCTV खंगाल रही टीम के अनुसार, मृतक युवक 11।40 बजे वह स्वर्ण मंदिर में दाखिल हुआ। इसके बाद वह लंगर हाल में गया, वहां लंगर खाने के बाद वह परिक्रमा में घूमा।

पुलिस ने एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए और 307 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हत्या के प्रयास के जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है । सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संजीव कुमार ने कहा कि स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अब तक स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘कल की घटना के बाद हमने यहां (स्वर्ण मंदिर में) सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। कई संगत वीकेंड पर आती हैं। हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण है।’

यह भी पढ़ें- ब्राह्मणों को लेकर जीतन राम मांझी ने कहे अपशब्द, बोले- 'पंडित…आते हैं, कहते हैं खाएंगे नहीं आपके यहां'