राष्ट्रीय

महज 8 घंटे में पहुंच जाएंगे मुंबई से गोवा! समय और क्या होगा रूट जान लें पूरी अपडेट

vande bharat express: अब से मुंबई से गोवा का रेल सफर बेहद बेहद आसान होने वाला है,क्योंकि 3 जून को मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन होने जा रहा है। कल यानी शनिवार को पीएम मोदी ट्रेन को सुबह 11 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की शुरुआत भारत में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 19 हो जाएगी। इस दौरान खास बात यह भी है कि सेमी हाई-स्पीड मुंबई और गोवा के बीच ट्रैवल टाइम 1 घंटा कम कर देगी। अभी तक इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन तेजस एक्सप्रेस है, जिसे मुंबई से गोवा के बीच की दूरी को तय करने में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है, जबकि वंदे भारत 586 किलोमीटर की इस दूरी को महज 7 घंटे 50 मिनट तय कर लेगी।

बता दें, 3 जून को वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद यह गाड़ी यात्रियों के लिए ट्रेन का 4 जून से चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई से सुबह रवाना होगी और दोपहर में मडगांव पहुंचेगी और फिर सवा घंटे के अंतराल के बाद फिर मडगांव से से चलकर रात को मुंबई आएगी। तो चलिए आपको बताते हैं रूट, टाइमिंग और किराये की पूरी डिटेल।

7 स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) से चलकर मडगांव जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कांकावली और थिविम में 7 कमर्शियल स्टॉपेज होंगे। ट्रेन का रोहा में एक टेक्निकल स्टॉपेज भी होगा। हालांकि, यहां बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी। रेलवे के आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक गैर-मानसून अवधि के दौरान, यह 8-कोच वाली ट्रेन सीएसएमटी से सुबह 5.25 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.15 बजे मडगांव पहुंचेगी। वापसी में यह मडगांव से दोपहर 2.35 बजे चलकर रात 10.25 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। मुंबई-गोवा वंदे भारत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और मडगाँव के बीच सबसे तेज़ ट्रेन होगी, जो दोनों ओर से 7 घंटे 50 मिनट में 586 किमी की दूरी तय करेगी।

ये भी पढ़े: Vande Bharat की नई ट्रेन का ट्रायल पूरा, 100-150 नहीं इतनी होगी स्पीड

कितना होगा किराया?

रेलवे ने बताया है कि CSMT-दिवा सेक्शन पर इस ट्रेन की स्पीड 105 किमी प्रति घंटे और दिवा-रोहा पर 110 किमी प्रति घंटा होगी। ये दोनों सेक्शन मध्य रेलवे के अंतर्गत आते हैं, जबकि कोंकण रेलवे के रोहा-मडगाँव सेक्शन पर गति 120 किमी प्रति घंटा होगी। यह गाड़ी शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रायल रन के दौरान ट्रेन को करीब 7 घंटे का समय लगा, जबकि कमर्शियल रन में थोड़ा अधिक समय लगेगा।

वंदे भारत का किराया इस रूट पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस से अधिक होने की संभावना है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक तेजस में मुंबई-गोवा के लिए एसी चेयर कार टिकट की कीमत 1,555 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार की कीमत 3,080 रुपये है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago