Hindi News

indianarrative

Raj Thackeray की धमकी- ‘मस्जिदों से हटाएं लाउडस्पीकर, नहीं तो तेज आवाज में बजवाऊंगा हनुमान चालीसा’

Courtesy Google

यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ आक्रमक बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं। साथ ही चेतावनी दी कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटे तो मस्जिदों के पास तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे। राज ठाकरे का ये बयान ऐसे समय में आया है जब मुस्लिम समुदाय का सबसे पाक महीना रमजान चल रहा है। ये सब बातें उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए दौरान हुआ।

यह भी पढ़ें- नवाज शरीफ की जान को खतरा! लंदन में पूर्व पाक पीएम पर हमला, बेटी मरियम नवाज बोलीं- 'इमरान खान ने कराया अटैक तुरंत किए जाए अरेस्ट'

मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा- 'मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।' ठाकरे ने आगे कहा कि वह किसी विशेष धर्म की प्रार्थना के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्हें सिर्फ अपने धर्म पर ही गर्व है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने चुनावों के दौरान जिन ताकतों का विरोध किया था, उन्हीं के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- North Korea के तानाशाह Kim Jong-un की बहन ने दी धमकी, 'औकात से ज्यादा आगे बढ़े तो बर्बाद कर दूंगी'

राज ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को हमेशा मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया था और उद्धव ने कभी एक शब्द नहीं कहा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री बनने और विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने का विचार आया। राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर भी हमला किया। राज ठाकरे ने राकांपा पर गठन के बाद से ही राज्य में जाति आधारित नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- 'आज लोग राज्य में जाति के मुद्दों पर लड़ रहे हैं। हम कब इससे बाहर निकलेंगे और हिंदू बनेंगे?'