रक्षा मंत्री ने 15 स्वदेशी रक्षा उत्पादों का शुभारंभ किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों/ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा 14 अगस्त 2020 तक जारी रहने वाले <strong>'</strong><strong>आत्मनिर्भर भारत' </strong>सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में 15 स्वदेशी रक्षा उत्पादों का शुभारंभ किया। इनमें ओएफबी और बीईएमएल के चार-चार उत्पाद, बीईएल के दो और एचएएल, बीडीएल, एमडीएल, जीआरएसई और जीएसएल द्वारा विकसित एक-एक उत्पाद शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव, डॉ. अजय कुमार, रक्षा उत्पादन सचिव, श्री राज कुमार और डीडीपी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डीपीएसयू के सीएमडी और ओएफबी के चेयरमैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि “रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता,‘आत्मनिर्भर अभियान’ के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को साकार करने के लिए “आत्मनिर्भर भारत” अभियान, भारत की रक्षा उत्पादन को आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि,“रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय द्वारा खरीद प्रक्रियाओं, उत्पादन नीतियों और स्वदेशीकरण पहलों को कारगर बनाने के लिए किए जा रहे ठोस प्रयासों के माध्यम से स्वदेशी रक्षा उत्पादों के विकास और निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आयात पर हमारी निर्भरता कम हो जाएगी और इससे विदेशी मुद्रा के बहिर्गमन को सीमित किया जा सकेगा, घरेलू उद्योग के विकास को प्रोत्साहित किया जा सकेगा, भारत को बाहरी दबाव से बचाया जा सकेगा और रक्षा उपकरणों को आजीवन कल-पुर्जे और सेवा सहायता प्रदान करना सुनिश्चित किया जा सकेगा।”

जिन उत्पादों का शुभारंभ किया गया उनमें डीआरडीएल, हैदराबाद के सहयोग से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, मेडक द्वारा विकसित नाग मिसाइल कैरियर (नामिका) का प्रारूप शामिल है। नामिका में आयात प्रतिस्थापन क्षमता है जो कि पहले चरण में 260 करोड़ रूपये है और बढ़कर 3,000 करोड़ रूपये तक जा सकती है।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के अन्य उत्पाद, जैसे कि आयुध कारखाना त्रिची में मौजूदा सुविधाओं के साथ निर्मित, पूर्ण रूप से स्वदेशी 14.5 एमएम की एंटी मटेरियल राइफल, टी90 मुख्य युद्धक टैंक के लिए अपग्रेडेड कमांडर थर्मल इमेजर कम डे साइट और लंबी दूरी के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राइफल फैक्टरी ईशापोर द्वारा विकसित 8.6×70 एमएम स्नाइपर का प्रारूप भी शामिल था।

रक्षा मंत्री ने रिमोट बटन दबाकर इन उत्पादों का अनावरण किया। उन्होंने डीपीएसयू और आयुध कारखानों के प्रबंधन और कर्मचारियों को स्वदेशी उत्पादों पर मंथन करने में उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और 'आत्मनिर्भर' के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

 .

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago