अंभि, जयचंद या मीरजाफर… दुश्मनों के देश में क्या एनज्वॉय करने जाते हैं रॉबर्ट वाड्रा!

पहले आमिर खान और अब रॉबर्ट वाडेरा…एक-एक कर ये बड़े लोग तुर्की क्यों जा रहे हैं? भारत की मीडिया में यह सवाल बड़े कौतुहल से पूछा जा रहा है। तुर्की वो देश है जहां इस समय उसी तैय्यप एर्दोगान की सरकार है जिसने संयुक्त राष्ट्र महासभा में न केवल भारत के खिलाफ अनर्गल बयान दिया बल्कि कश्मीर पाकिस्तान के रुख को जायज ठहराते हुए भारत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एर्दोगान, इस समय मुस्लिम उम्मा का नेता बनने की महत्वाकांक्षा पाले हुए हैं। उनकी करतूतों की वजह से मुस्लिम देश दो खेमों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं। सऊदी अरब ने तैय्यप एर्दोगान की हरकतों से नाराज होकर तुर्की का हुक्का-पानी भी बंद कर दिया है।

<img class="wp-image-14570 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/10/Robert-Vadra-Amir-Khan-Holidaying-in-Enemy-like-country-Turkey.Jpg.jpg" alt="Amir khan in turkey in 2020" width="1280" height="850" /> तुर्की में मिसेज एर्दोगान के साथ आमिर खान

भारत सरकार ने भी कई बार तैय्यप एर्दोगान को चेतावनी दी है। भारत तुर्की के साथ व्यापार संबंधों को भी कम कर रहा है। मतलब यह कि एक तरफ भारत सरकार अपने दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए कदम उठा रही है तो वहीं भारत के अपने लोग तुर्की की गोद में बैठकर ऐश कर रहे हैं। आमिर खान तो तैय्यप एर्दोगान की मेहमान नवाजी का लुत्फ भी उठा चुके हैं। अब यह राहुल गांधी के जीजा यानी प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा का तुर्की में छुट्टियां बिताना भी अटपटा सा है न! रॉबर्ट वाड्रा के तुर्की जाने और वहां सैर सपाटा करने पर उंगली उठाने वालों के सवाल जायज भी लगते हैं। क्योंकि तुर्की न केवल कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बोलता है बल्कि तुर्की में एर्दोगान की सरकार आतंकियों को भारत में हमले और उत्पात के लिए प्रशिक्षित कर रही है। भारत के खिलाफ विष वमन करने के लिए एर्दोगान सरकार टीवी और रेडियो पर विशेष प्रोग्राम चला रही है।तुर्की के टीवी-रेडियो और अखबारों में जो भारत पर जितने ज्यादा संगीन आरोप लगाकर प्रोग्राम देते या रिपोर्ट देते हैं उन्हें उतनी ज्यादा पगार दी जाती है। ये सारे प्रोग्राम और रिपोर्ट हमेशा फर्जी होते हैं। बिना साक्ष्य और सुबूतों के भारत की छवि कश्मीर के खिलाफ और मुसलमानों के खिलाफ ऐसे पेश की जाती है कि जैसे भारत, भारत न होकर जुल्म और सितम की सल्तनत हो और मुसलमानों के साथ जानवरों से भी ज्यादा बदतर तरीकों से पेश आया जाता है।

<img class="wp-image-14571 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/10/Robert-Vadra-Sonias-son-in-law-Holidaying-in-Enemy-like-country-Turkey.jpg" alt="Robert Vadra, Priyanka Vadra Gandhi, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Turkey " width="1280" height="850" /> अंभि, जयचंद या मीर जाफर…इधर राजघाट पर और उधर तुर्की में रॉबर्ट वाड्रा. (साथ में सोनिया-राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा)

भारत के खिलाफ इस तरह का षडयंत्र करने वाले तुर्की के साथ भारत के खास लोगों का खास लगाव संदेह और सवाल तो पैदा करेगा ही न! वैसे बड़े लोगों का न कोई धर्म होता है और न कोई जाति, फिर भी आमिर खान मुस्लिम धर्म को फॉलो करते हैं और रॉबर्ट वाड्रा के गले में भी क्रॉस लटका हुआ देखा जा सकता है। यह तो पूरी दुनिया जान ही चुकी है कि एर्दोगान पूरी दुनिया पर इस्लाम का प्रभुत्व जमाना चाहते हैं। वो ओटोमन साम्राज्य की पुनर्स्थापना करना चाहते हैं। एर्दोगान ने इस्तांबूल के बीचोंबीच सदियों पुराने चर्च को मस्जिद में तब्दील कर दिया। वो तुर्की ऐसे ही बाकी चर्चों को भी मस्जिदों में तब्दील करने के इरादे जाहिर कर चुके हैं। शायद रॉबर्ट वाड्रा भी इन तथ्यों को भी जानते होंगे!

<img class="wp-image-14572 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/10/Robert-Vadra-Priyanka-Holidaying-in-Enemy-like-country-Turkey.jpg" alt="Robert Vadra, Priyanka Gandhi Vadra, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi" width="1280" height="850" /> अंभि, जयचंद या मीर जाफर..भारक में पूजा, तुर्की में स्केटिंग…रॉबर्ट वाड्रा (साथ में प्रियंका वाड्रा-सोनिया गांधी और राहुल गांधी)

चर्चों को मस्जिद बनाने के एर्दोगान के हथकण्डों को नजर अंदाज कर भी दें तो भारत के खिलाफ तुर्की की साजिशों को तो नजर अंदाज नहीं किया जा सकता न! तैय्यप एर्दोगान न केवल भारत के खिलाफ पाकिस्तान को समर्थन दे रहे हैं बल्कि तुर्की के भीतर भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं। इन तथ्यों को जानने के बाद भी रॉबर्ट वाड्रा का तुर्की में ऐश करने पर सवाल उठने ही चाहिए। क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा कोई सामान्य भारतीय नागरिक नहीं बल्कि देश पर कई दशकों तक शासन करने वाले परिवार से जुड़े हुए हैं। रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका खुद कांग्रेस की महासचिव हैं। रॉबर्ट वाड्रा देश की प्रमुख विपक्षीदल कांग्रेस की अध्यक्ष के सन-इन-लॉ हैं। राबर्ट वाड्रा पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने के इरादे भी जाहिर कर चुके हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी राबर्ट वाड्रा दुश्मन जैसा व्यवहार करने वाले देश में 'एनज्वॉए' करने जाएं तो सवाल उठेगा न!
एक खास बात और, रेसेप तैय्यप एर्दोगान संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ विष वमन कर रहे थे और इस्तांबूल में कांग्रेस (इंडियन ओवरसीज कांग्रेस) के ऑफिस का उद्घाटन हो रहा था। यह घटना नवंर 2019 की है।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago