कोरोना वैक्सीन के खिलाफ फत्वा जारी, वैक्सीन में सुअर की चर्बी!

एक ओर जहां नए कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में भय व्याप्त हो गया है तो वहीं पाकिस्तान सहित कई मुस्लिम देशों में यह अफवाह (Rumors) फैल गई है कि कोरोना की नई वैक्सीन की चर्बी से बनाई जा रही है। इस अफवाह (Rumors) के फैलते ही वैक्सीन को लेकर मुस्लिम देशों में आक्रोश फैल गया है। इससे पहले पाकिस्तान के मौलानाओं ने कहा था कि<a href="https://hindi.indianarrative.com/world/sputnik-5-vaccine-avoiding-alcohol-after-taking-vaccine-supplements-21053.html"><strong><span style="color: #000080;"> कोरोना वैक्सीन</span></strong></a> के जरिए विदेशी ताकतें उन देशों की पब्लिक के दीमाग पर कब्जा करना चाहती हैं जहां से उन्हें खतरा हो सकता है। पाकिस्तानी मौलानाओं ने कहा था कि पाकिस्तानियों के दीमाग पर कब्जा करने के लिए कोरोना वैक्सीन का बहना ढूंढा गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के एक और मौलाना ने कहा कि यह वैक्सीन मुसलमानों की आबादी को रोकने की साजिश है। मौलानाओं ने कहा जिन औरतों को यह वैक्सीन एक बार लगा दिया जाएगा वो फिर बच्चे पैदा करने काबिल नहीं रहेगी।

इन दोनों अफवाहों के बाद अब यह अफवाह (Rumors) फैलाई जा रही है कि कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी है। कई मौलानाओं ने यह ऐलान कर दिया है कि जब तक वो यह खुद अपनी आंखों से न देख लें कि वैक्सीन में सुअर की चर्बी नहीं तब तक वो वैक्सीन लगाने की इजाजत नहीं देंगे।

कोराना की वैक्सीन में सुअर की चर्बी की अफवाह भारत तक पहुंच चुकी है। इस बारे में <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Raza_Academy"><strong><span style="color: #000080;">रजा एकेडमी</span></strong></a> के तत्वावधान में मुसलमानों के नौ संगठनों के मौलानाओं की बैठक हुई और यह फैसला किया गया कि वो भारत में आने वाली वैक्सीन का अपने डॉक्टरों और स्पेशलिस्ट से जांच के बाद ही कोरोना वैक्सीन को लगवाने की मंजूरी देंगे। रजा एकेडमी के मुफ्ती मंजर हसन अशरफी ने कहा कि चीन से आने वाली वैक्सीन में सुअर की चर्बी है। ध्यान रहे, की पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई चीन से ही हो रही है। पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर एक सर्वे करवाया गया था जिसमें 10 में से 7 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले ही मना कर दिया था। अब वैक्सीन में सुअर की चर्बी की अफवाह से और बवाल मच गया है।

हालांकि, यूएई की फतवा काउंसिल ने कोरोना वैक्सीन में किसी तरह की सुअर की चर्बी होने से इंकार किया है। इसके अलावा फाइजर और एस्ट्रोजेनेका जैसी कंपनियों ने सफाई दी है और कहा है उन्होंने किसी तरह की चर्बी (जिलेटिन) का इस्तेमाल नहीं किया है।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago