बेंगलुरु हवाईअड्डे पर आज एक यात्री शटल बस के नियंत्रण से बाहर हो जाने और खंभे से टकरा जाने से कम से कम 10 लोग घायल हो गये। हादसा केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह क़रीब सवा पांच बजे हुआ।
शटल में 15 यात्री सवार थे। आशंका जतायी जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
इस हादसे में घायल हुए लोगों में एक दो वर्षीय बच्चा भी है। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। पांच लोगों के डिस्चार्ज होने की ख़बर है।
बेंगलुरु हवाई अड्डे के प्रबंधन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार,“18 जून को लगभग 5.15 बजे, बीएलआर हवाई अड्डे के टी 1 और टी 2 के बीच चलने वाली एक शटल बस टी 2 आगमन निकास मार्ग के पास एक पोल से टकरा गयी, जिससे 10 लोग घायल हो गये। बस में कुल 17 लोग (15 पैक्स और 2 स्टाफ) सवार थे। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया।”
“AI STATS BIAL द्वारा उन्हें दिये गये सेवा अनुबंध के अनुसार हवाई अड्डे पर शटल सेवाओं का संचालन करता है। हम मामले की जांच के लिए ऑपरेटर के साथ काम कर रहे हैं और समझौते के अनुसार सभी आवश्यक उपाय करेंगे।”
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…