Drug Inspector के घर पर मिली 5 बोरों से भरी गड्डियां, भारी मात्रा में सोना भी बरामद- नोटों को गिनते-गिनते मशीन भी हो गई खराब

<div id="cke_pastebin">
<p>
कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिसे देखकर आसपास के लोग और इसे पढ़ने वालों के होश उड़ जाते हैं। इस वक्त एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, बिहार में एक ड्रग इंस्पेक्टर के पास से 5 बोरे मिले हैं जिसमें ठूस-ठूस कर पैसा भरा गया था। इसे जब स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने गिनना शुरू किया तो उनके हाथ-पैर फूल गए। यहां तक कि नोट गिनते-गिनते मशीन तक खराब हो गई।</p>
<p>
ये मामला बिहार के पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहां स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दबिश दी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश (करीब 4 करोड़) और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान टीम ने नोटों से भरे 5 बोरे, दर्जनों जमीन के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार और कई बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए। इन बोरों में दो हजार और पांच सौ रुपये के नोट भर कर रखे थे। गिनने के लिए निगरानी ने पहले करेंसी रीडर मशीन मंगायी। बीच में मशीन खराब हुई तो नोट गिनने के लिए बैंककर्मी को बुलाना पड़ा।</p>
<p>
निगरानी विभाग ने ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। जैसे ही छापेमारी की कोर्ट से इजाजत मिली वैसे ही अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना सिटी के सुल्तानगंज, पटना के गोला रोड, जहानाबाद और गया स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान टीम ने नोटों से भरे 5 बोरे, दर्जनों जमीन के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार और कई बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए।</p>
<p>
स्पेशल विजिलेंस टीम सुबह से लगी हुई और शनिवार की देर शात तक वो इन संपत्तियों का आकलन व मूल्यांकन करती रही। इससे पहले ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ निगरानी थाने में 1.59 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराते हुए छापेमारी शुरू की गयी। जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मलेरिया ऑफिस के समीप खान मिर्जा मुहल्ले में स्थित आवास पर बोरे, दीवान पलंग और कार्टन में छिपा कर रखी गयी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। दो हजार और पांच सौ रुपये के इन नोटों को गिनने के लिए निगरानी ने पहले करेंसी रीडर मशीन मंगायी. मगर गिनती पूरी होने से पहले ही मशीन खराब हो गयी. इसके बाद निगरानी के अधिकारियों ने अफसरों से बैंककर्मी को भेजने का आग्रह किया ताकि नोटों की गिनती पूरी की जा सके।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago