Success Story: जहां कुछ दशक पहले भारतीय सशस्त्र बलों में पुरुषों का वर्चश्व हुआ करता था, मगर अब यही विश्वास काफी तेजी से टूट रहा है। इसी कड़ी में महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर देश की आन, बान और शान की रक्षा कर रही हैं। इसी कड़ी में 2 दिसंबर 2019 एक ऐतिहासिक दिन था जब शिवांगी सिंह को भारतीय नौसेना में पायलट के तौर पर शामिल किया गया था। वह भारतीय नौसेना में पायलट बनने वाली पहली महिला थीं।
बचपन में ही देख लिया सपना
15 मार्च 1995 को बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मीं शिवांगी सिंह ने पायलट बनने का ख्वाब 10 साल की उम्र में देख लिया था। शिवांगी सिंह के पिता हरिभूषण सिंह कॉलेज में प्रिंसिपल और मां हाउसवाइफ हैं।उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुजफ्फरपुर से ही हुई। उन्होंने बताया कि जब मैं 10 साल की थी तो मेरे गांव में एक नेता हेलिकॉप्टर से आए थे। सब उन्हें देखने जा रहे थे, मैं भी अपने नाना के साथ गई थी। तब मैनें हेलिकॉप्टर उड़ते देखा और सोचा कि मैं भी पायलट बनूंगी। शिवांगी बताती हैं जब मैं फोर्थ ईयर में थी तो यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के लिए नेवी आई थी। तब मुझे पता लगा कि बतौर पायलट नेवी में वुमेन की एंट्री शुरू हुई है। फिर तो तय कर लिया कि अब पायलट ही बनना है। उन्होंने सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
ये भी पढ़े: पिता-भाई जिस खेती में हुए फेल बेटी ने उसी से कमाए सालाना करोड़ो रुपए! कहानी जीत लेगी दिल
शिवांगी सिंह ने बीटेक (Bachelor of Technology) करते हुए एससबी की परीक्षा दी लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एमटेक कोर्स में दाखिला लिया। फिर 2018 में एसएसबी एग्जाम दिया और इस बार सफल रहीं। इसके बाद उन्होंने लगातार दो कोर्स किए पहला भारतीय नौसेना अकादमी में नेवल ओरिएंटेशन कोर्स और दूसरा वायुसेना अकादमी में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग। इसके बाद उन्होंने भारतीय नौसेना के एयर स्क्वॉड्रन 550 में डोर्नियर 228 विमान उड़ाना सीखा।
शिवांगी सिंह ने एक इंटरव्यू यह बताया कि जब उनकी सोलो फ्लाइट स्टार्ट हुई थी उस वक्त बहुत डर लगा था। लेकिन टेक ऑफ के बाद सारा डर जाता रहा। वह अलग ही अनुभव होता है जब आप ऊपर से देखते हो पूरी दुनिया छोटी दिखती है। भारतीय नौसेना में अभी भी जहाज पर महिलाओं को जाने की मनाही है। इस पर शिवांगी सिंह ने 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी भले ही महिलाएं नौसेना में जहाज पर नहीं जा सकतीं, लेकिन आने वाले वक्त में ये भी मौके आएंगे, जिन्हें वह हासिल करना चाहेंगी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…