भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने दावा किया है कि स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (Tejas Mk-1A) काफी एडवांस और घातक है। भदौरिया ने बृहस्पतिवार को कहा, तेजस से बालाकोट जैसे एयरस्ट्राइक करना ज्यादा आसान है। तेजस हल्के लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft) श्रेणी में काफी आधुनिक है। भदौरिया के मुताबिक तेजस चीन और पाकिस्तान के संयुक्त उपक्रम JF-17 लड़ाकू विमान से भी काफी बेहतर और एडवांस है। एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने यह बात भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए 83 तेजस विमान खरीदने के सौदे को सरकारी मंजूरी मिलने के एक दिन बाद कही।
यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/rmy-day-2021-why-army-day-is-celebrated-on-15-january-story-24028.html">Army Day 2021: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस? किसे दी जाती है सलामी</a>
<div class="dateholder MT10">
<p class="date">वायुसेना प्रमुख ने कहा, स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में घरेलू स्तर पर विकसित हथियार भी लगे होंगे। इस विमान में बियांड रेंज विजुअल (BVR) मिसाइल एस्ट्रा लगी होगी। जिससे हवा से हवा में सटीक मार करने में तेजस सक्षम होगा। यह विमान कई तरह के आधुनिक सेंसर और हथियार से लैस होगा। सरकार ने हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 48,000 करोड़ रुपये में 83 तेजस लड़ाकू विमानों के खरीद के सौदे को मंजूरी दी है।</p>
</div>
यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/pakistan-calls-on-unsc-to-ban-rss-terms-it-violent-extremist-group-23981.html">पाकिस्तान को RSS से लगता है डर, बैन करने के लिए UNSC में गिड़गिड़ाया</a>
भदौरिया से जब पूछा गया कि क्या तेजस बालाकोट जैसे एयरस्ट्राइक को अंजाम देने में सक्षम है तो उन्होंने कहा, हमले की बात करें तो तेजस में स्टैंडऑफ हथियार की सुविधा होगी। जो हमारी उस समय प्रयोग की गई क्षमता से भी अधिक होगी। तेजस भारतीय वायुसेना की क्षमता में भारी वृद्धि करेगा।
 .
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…