Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine इस बड़े देश ने इंडिया की कोवैक्सीन को दी मंजूरी, चीन को फिर लगी मिर्ची

कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी

प्रधानमंत्री इस वक्त अपने विदेश दौरे पर हैं इटली-रोम के बाद आज वो अपने दो दिवसीय दौरे के लिए ब्रिटेन पहुंच चुके हैं। उनके इस दौरे का असर दिखने लगा है क्योंकि भारत में बने कोरोना टीके कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह भारत के लिए बड़ी सफलता है क्योंकि, जिस कोवैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी नहीं दी है उसकी धीरे-धीरे दुनिया में मांग बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़ें- Corona वैक्सीन अब घर-घर पहुंचेगा, केंद्र सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इसे अप्रूव्ड टीकों की सूची में शामिल किया है। भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया ने यात्रियों के वैक्सीनेशन स्टेटस के लिए मंजूर कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने यह जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से कोवैक्सीन को यह ग्रीन सिग्नल ऐसे वक्त में मिला है, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी के लिए देसी टीके को कई सप्ताह से इंतजार है। इस वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ और जानकारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें- WHO चीफ ने दी चेतावनी, कहा- अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना- इतने में खुले में न घूमे दुनिया

वैश्विक संस्था ने कहा है कि, कुछ और जानकारी की जरूरत है उसके आधार पर ही वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर मंजूरी दी जा सकती है। इससे पहले 26 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मीटिंग थी, जिसमें कोवैक्सीन को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद थी। अब 3 नवंबर को WHO की मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। इस टीके को भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर तैयार किया था।