आईटीओ और लालकिला पर उपद्रव, दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट बंद

<p>
देश आज एक तरफ 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में उपद्रवियों ने तांडव मचा रखा है। उनकी हरकतें देश की छवि को धूमिल करने वाली है। पिछले दो महीने से किसान कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जो बातचीत के दौर से गुजर रहा है। इसी कड़ी में आज किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, लेकिन जैसे-जैसे ट्रैक्टरों का रेला आगे बढ़ता गया। उपद्रवी रूप देखने को मिलने लगे। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि ये देश के सहनशील किसान के बेटे हैं। आईटीओ और लाल किला परिसर में तो इन उपद्रवियों ने अपनी सारी हदें पार कर दी।</p>
<p>
सबसे पहले ट्रैक्टर वाले प्रदर्शनकारी सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए। जो उनका रूट था ही नहीं। इसके साथ ही आईटीओ पर काफी बवाल मचाए। उपद्रवियों के पथराव के बाद कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, एक ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक किसान की मौत हो गई है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। इनका उपद्रव यहीं नहीं रूका, ये लाल किले गए और वहां पर अपने झंडे फहराए। परिसर के सामने इनका जमावड़ा होता गया और कानून-व्यवस्था, देश की गरिमा-लिहाज की धज्जिया उड़ाते रहे।</p>
<p>
इस बीच, दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती गई। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया है। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं है, अभी भी दिल्ली में उपद्रवी ताडव मचाए हुए हैं और स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा।</p>
<h3>
दिल्ली में यातायात बुरी तरह से प्रभावित</h3>
<p>
वजीराबाद रोड,  आईएसबीटी रोड,  जीटी रोड,  पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24पर ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन मार्गों पर जाने से बचने की अपील की है।  वहीं, आईटीओ से सुप्रीम कोर्ट के बीच भीड़ को रोकने के लिए तीन लेयर बनी है। एक लेयर रैपिड एक्शन फोर्स की है जो सबसे आगे है। दूसरी पुलिस की जो बीच में, तीसरी बीएसएफ की है। पुलिस पूरी तरह तैयार है।</p>
<h3>
प्रदर्शनकारी ने लाल किले की गुंबद पर लगाया झंडा </h3>
<p>
लाल किले के प्राचीर पर आंदोनलकारी पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने प्राचीर पर अपने संगठन का झंडा फहराया। इसके बाद एक प्रदर्शनकारी ने लाल किले की गुंबद पर ही झंडा लगा दिया। अभी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं, जिन्हें पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी लाल किले को खाली करा रहे है।</p>

Nitish Kumar Singh

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago