राष्ट्रीय

Indian Army के जवान का घर लौटने पर परिवार वालो ने इस तरह किया स्वागत, वीडियो देख कर नहीं थमेंगे आंसू

हर भारतीय बच्चे और युवा का सपना होता है कि वह भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होकर देश की सेवा करे और सेना की प्रतिष्ठित वर्दी पहनने का मौका मिले। इस स्वतंत्रता दिवस के सबसे खूबसूरत वीडियो में से एक में एक परिवार ने भारतीय सेना में सिपाही बनकर लौटे एक युवक का भव्य स्वागत किया। वीडियो को शौर्य चक्र (रिटायर्ड) मेजर पवन कुमार ने एक्स पर शेयर किया था। वीडियो पंजाब का है।

रिटायर्ड मेजर (Indian Army) ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया। कैप्शन में लिखा, “भारतीय सेना का सिपाही बनने पर ग्रामीणों, रिश्तेदारों और मिट्टी के इस युवा बेटे में गर्व देखें। नाम, नमक, निशान: जिसके लिए वह आखिरी दम तक लड़ेगा, यह इतना स्पष्ट है कि क्या कोई राष्ट्र कभी असफल हो सकता है यदि हमने ऐसे सैनिकों को अपनी रक्षा के लिए प्रेरित किया हो?”

रेड कार्पेट बिछाकर जवान का परिवार ने किया वेलकम

वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार ने अपने बेटे की वापसी के लिए साधारण लेकिन दिल को छू लेने वाली तैयारियां की थीं, जो अब भारतीय सेना का जवान है। वीडियो में एक कार को गन्ने के खेतों के किनारे आकर रुकते हुए देखा जा सकता है। उसके बाद गाड़ी से एक भारतीय सैनिक बाहर निकलता है। इस दौरान वहां पर उसे रिसीव करने के लिए परिवार के सदस्य पहुंचते हैं और उसके स्वागत के लिए बिछाए गए रेड कार्पेट के शुरुआत में आकर रुकने के लिए कहते हैं। घर के गेट पर उनके लिए एक सरप्राइज इंतजार कर रहा होता है। जवान ने देखा कि उसके परिवार ने घर के एंट्री गेट पर लाल रंग का कालीन बिछा रखा है। सिपाही के चेहरे पर मुस्कान है और वह कालीन के पास खड़ा है।

 

परिवार वालों की ख़ुशी का नहीं कोई ठिकाना

फिर वह आर्मी स्टाइल में मार्च करता है और अपने परिवार के पास पहुंचता है। उनके पास पहुंचकर वह अपनी दादी के पैर को सिर से लगाकर आशीर्वाद लेता है। इसके बाद उन्हें गले लगाता है। उनके दादाजी ने भी उनका अभिनंदन और स्वागत किया, जिसके लिए वह वाहेगुरु जी को धन्यवाद देते हैं। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य जवान पर फूलों की बरसात करते हैं। परिवार के अन्य सदस्य उन्हें अपने बीच पाकर बहुत खुश हो जाते हैं और सभी उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई व आशीर्वाद देते हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Army में अब नहीं दिखेंगे गोरखा! नेपाल ने रोकी गोरखाओं की भर्ती।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago