पाकिस्तान का दौरा करेंगी भारत की तीन महिलाएं, सिंधु आयोग की सालाना बैठक का बनेंगी हिस्सा

<p>
पाकिस्तान में एक से तीन मार्च के बीच स्थायी सिंधु आयोग की सालाना बैठक होने वाली है। इस बैठक में पाकिस्तान अधिकारियों के सामने तीन भारत की ओर से तीन महिला अधिकारी हिस्सा लेंगी। जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर के बाद पहली बार तीन महिला अधिकारी भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगी, जो बैठक के दौरान कई मुद्दों पर सलाह देंगी। पिछले साल पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सालाना बैठक के लिए भारत आया था।</p>
<p>
आपको बता दें कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल 28 फरवरी को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए रवाना होगा और 4 मार्च को लौटेगा। भारत के सिंधु जल आयुक्त प्रदीप कुमार सक्सेना ने कहा कि स्थायी सिंधु आयोग की वार्षिक बैठक पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 1 मार्च से 3 मार्च 2022 के बीच होगी। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम और विदेश मंत्रालय से संबंधित सक्सेना के सलाहकार शामिल होंगे। पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व वहां के सिंधु जल आयुक्त सैयद मुहम्मद मेहर अली शाह करेंगे। दोनों आयुक्तों के बीच बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।</p>
<p>
<a href="https://hindi.indianarrative.com/world-news/russia-operation-z-tanks-and-trucks-moved-against-ukraine-news-36538.html">यह भी पढ़ें- यूक्रेन पर हमला होना तय! पुतिन ने शुरू किया 'ऑपरेशन Z', बॉर्डर की ओर बढ़ रहे तोपें और टैंक</a></p>
<p>
जम्मू-कश्मीर में चिनाब बेसिन में पाकल दुल (1,000 मेगावाट), लोअर कलनई (48 मेगावाट), किरू (624 मेगावाट) और लद्दाख में कुछ छोटी जलविद्युत परियोजनाओं पर पाकिस्तान की आपत्तियों के चर्चा के एजेंडे में शामिल होने की संभावना है। साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षरित आईडब्ल्यूटी के तहत पूर्वी नदियों-सतलज, ब्यास और रावी का कुछ जल (लगभग 330 लाख एकड़ फुट-एमएएफ) सालाना उपयोग के लिए भारत को आवंटित किया जाता है। पश्चिमी नदियों- सिंधु, झेलम और चिनाब- का पानी (लगभग 135 एमएएफ सालाना) अधिकतर पाकिस्तान को सौंपा गया है।</p>
<p>
भारत को डिजाइन और संचालन के लिए विशिष्ट मानदंडों के अधीन पश्चिमी नदियों पर रन-ऑफ-द-रिवर परियोजनाओं के माध्यम से जलविद्युत उत्पन्न करने का अधिकार दिया गया है। यह समझौता पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों पर भारतीय जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर आपत्ति जताने का अधिकार भी देता है। इन परियोजनाओं के डिजाइन पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है। हालांकि, भारत दावा करता है कि परियोजना का डिजाइन सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के प्रावधानों के अनुरूप है और केंद्रीय जल आयोग और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, जल संसाधनों के क्षेत्र में देश के शीर्ष संगठनों द्वारा प्रमाणित है। सक्सेना ने कहा कि आगामी बैठक में भारतीय पक्ष पाकिस्तान को अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago