घाटी में दौड़ी देश की पहली विस्टाडोम ट्रेन, खासियत जानकर हो जाओगे फिदा!

जम्मू-कश्मीर सरकार की पहल पर उत्तर रेलवे को 31 अगस्त से चार दिनों के लिए विशेष विस्टाडोम ट्रेन का संचालन शुरू किया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर विस्टाडोम कोच से उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पर एक डॉक्यूमेंट्री (वृत्तचित्र) बनाई जाएगी। एक इंजन और दो कोच का ट्रायल रन 31 अगस्त को आयोजित किया गया। कांच की छत वाली एसी ट्रेन का कोच मंगलवार को बडगाम से बनिहाल जाएगा, जबकि 78 किलोमीटर की बनिहाल-श्रीनगर रेल लिंक की डॉक्यूमेंट्री शूटिंग बुधवार को होगी।

इसके बाद 59 किलोमीटर लंबे श्रीनगर- बारामुला रेल लिंक की डॉक्यूमेंट्री गुरुवार को शूट होगी। रेलवे के विश्वस्त सूत्र के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री कश्मीर रेल लिंक को दिखाने में मदद करेगी। जिस पर 15 जोड़ी ट्रेन बनिहाल से बारामुला तक नियमित रूप से चलती हैं, जिसमें लगभग 30,000 यात्री और सरकारी कर्मचारी यात्रा करते हैं।

विस्टाडोम कोच में एलईडी लाइट, घूमने वाली सीटें और जीपीएस आधारित कम्युनिकेशन सिस्टम है। इस विशेष ट्रेन की घोषणा 2017 के केंद्रीय बजट में जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों के लिए की गई थी। रेलवे ने इस विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) से अनुमति मांगी थी।

हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ रेलवे अधिकारियों की बैठक में कश्मीर में विस्टाडोम ट्रेन सेवा करने पर चर्चा हुई थी। जिसमें इस वर्ष के अंत तक यह सेवा कश्मीर में शुरू करने की बात कही गई थी। इस विशेष ट्रेने के चलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हालांकि चार दिनों तक चलने वाली इस विस्टाडोम ट्रेन के जरिए कश्मीर 137 किमी बनिहाल-बारामूला रेल लिंक पर एक डाक्यूमेंट्री बनाई जाएगी। पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तीन वर्ष पहले कश्मीर में विस्टाडोम ट्रेन शुरू करने का एलान किया था। हालांकि, तीन वर्षों में रेलवे कभी पत्थरबाजी तो कभी घाटी में खराब हालात का हवाला देते हुए ट्रेन को शुरू नहीं कर सका था।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago