CM योगी आदित्यनाथ के बयान से भाग खड़े हुए विपक्षी, बोलें- सब मिलकर आए थे न, अब क्या…

<div id="cke_pastebin">
<p>
CM Yogi Adityanath on UP Election Result: विधानसभा चुनाव 2022को लेकर जब प्रचार शुरू हुआ था उस दौरान एकतरफा मुकाबला था। सियासी गलियारों में सिर्फ योगी आदित्यनाथ की चर्चा थी। लेकिन देखते ही देखते हवा की रुख बदलने लगी और चुनाव नजदीक आते ही सारे विपक्षी दल मिलकर बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने लगे। इस बीच सपा योगी के नीत मंत्रियों समते 11विधायकों को अपने पार्टी में शामिल करने में कामयाब रही। सपा को लगा कि उसने तो बीजेपी को गहरा चोट दे दिया और इस बार तो अखिलेश यादव की वापसी पक्की है। यहां तक लोगों के बीच कहा जाने लगा कि राज्य में भाजपा तो इस बार हार रही है लेकिन, इन विरोधी दलों की आंधी इतनी ताकतवर नहीं थी कि वो बीजेपी को हिला सके। अब बीजेपी की पूर्ण बहुमत के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गजर से सारी विपक्षी पार्टियां हिल गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भ्रम फैलाया गया पर उन लोगों की साजिशें नाकाम हो गई।</p>
<p>
यूपी में दूसरी बार भाजपा की बड़ी जीत हुई है और इसका श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को दिया है। उन्होंने कहा कि, यह बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को यूपी को 25करोड़ जनता का आशीर्वाद है। इसे हम सबको स्वीकार करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास और सबके प्रयास के नारे पर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि, आपने देखा होगा कि बीते 5सालों में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह से यूपी में सुरक्षा देने का काम किया, उसे लोगों ने सराहा है। हमने जिस तरह से पीएम मोदी की लीडरशिप में विकास और कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया है, उसका परिणाम है कि आज जनता ने जातिवाद, वंशवाद की राजनीति को परास्त कर दिया है।</p>
<p>
इसके आगे उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में भी हमने आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में डटकर काम किया। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मैं इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह का धन्यवाद देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर पूरे देश की निगाहें थीं। भाजपा और उसके सहयोगी दल अपना दल और निषाद राज पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके लिए हम जनता जनार्दन का हृदय से अभिनंदन और आभार प्रकट करते हैं। मैं उन कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिनके नेतृत्व और परिश्रम से हमें इतना बहुमत मिलता है। राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं और जनता ने भ्रामक प्रचार को दरकिनार कर दिया है।</p>
<p>
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हम जब राज्य में कोरोना से लड़ रहे थे, तब ये लोग भाजपा और सरकार के खिलाफ साजिश रचने का काम कर रहे थे। आज भाजपा ने इन सबको एक बार फिर से सबक सिखाकर उनकी बोलती बंद करने का काम किया है। हम सभी को अपने कार्यों के माध्यम से एक बार फिर से साबित करना है कि राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर जो वोट दिया है, हम उस पर खरा उतरेंगे।</p>
<p>
इसके आगे राज्य की महिलाओं को धन्यावाद देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, राज्य की आधी आबादी माताओं, बहनों और बेटियों ने जिस तरह से समर्थन दिया है, उसके चलते भाजपा राज्य में इतिहास बनाने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी जैसे यशस्वी नेता की लीडरशिप में जब ऐसा प्रचंड बहुमत मिलता है तो यह हमारे लिए गर्व की बात है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago