उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मानवता को शर्मसार करने वाली बेहद दुखद खबर सामने आई है। संगम नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज में एक पिता अपने 14 साल के बेटे के शव को कंधों पर लादकर 15 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हुआ। इसके बाद सेना के जवानों ने उसकी मदद करते हुए उसे गाड़ी उपलब्ध करवाई जिससे वे घर जा सका।
दरअसल, प्रयागराज में करछना तहसील के रहने वाले बजरंगी का 12 साल का बेटा शुभम करने लगने की वजह से झुलस गया था, जिसके बाद उसे स्वरूपरानी नेहरू यानी SRN अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। इसके बाद जब शुभम की जान नहीं बच पाई तो पिता ने बेटे का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी, लेकिन उन्हें अपने बेटे का शव ले जाने के लिए अस्पताल से घर तक की एंबुलेंस नहीं मिली।
#Prayagraj में मानवता हुई शर्मसार…..14 साल के #son के शव को कंधे पर लादकर 25 किलोमीटर पैदल चला मजबूर #father, देखें दर्दनाक #Video #IVideo #UttarPradesh #YogiAdityanath #UPNews #Ambulance #hospital #ViralVideo @navinagarwal06 @DM_PRAYAGRAJ @myogiadityanath @UPGovt @NCWIndia pic.twitter.com/ZCFej8ohv9
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) August 4, 2022
बजरंगी ने कहा कि उन्होंने बेटे का शव ले जाने के लिए डॉक्टरों से मदद मांगी, पर किसी ने कोई मदद नहीं की। बजरंगी का पूरा पैसा बेटे के इलाज में ही खर्च हो गया था। इसी वजह से उन्हें बेबस होकर अपने बेटे का शव अपने कंधे पर लादकर अपने घर की ओर पैदल ही निकल पड़े। हालांकि, सड़क पर चलने वाले भी वीडियो बनाते दिखे लेकिन किसी ने की मदद नहीं की।
सेना के जवानों ने मदद करते हुए गाड़ी मुहैया कराई
जब बजरंगी बेटे का शव लेकर 15 किलोमीटर तक पैदल चल चुके थे तब सेना के कुछ जवानों की नजर उनपर पड़ी जिसके बाद उन्होंने गाड़ी उपलब्ध कराई। वैसे वीडियो सामने आने पर कमिश्नर ने CMO काे जांच करने के निर्देश दिए हैं।