Hindi News

indianarrative

Uttar Pradesh में अपराधियों की जिंदगी बनी नर्क- सिर्फ इतने दिनों में पुलिस ने किया 525 एनकाउंटर

फिर एक्शन में आई UP की Yogi Adityanath सरकार

उत्तर प्रदेश में अब पहले जैसा नहीं रह गया कि कोई भी माफिया यहां अपनी दबंगई से सबको धमकी देता फिरेगा। यहां अब माफिया या तो जेल में हैं या फिर हमेसा के लिए ऊपर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया। प्रदेश के बड़े से बड़े माफियाओं ने घूटने टेक दिया। मुख्तार अंसारी, अतिक अहमद, विकास दूबे जैसे माफियाओं पर योगी सरकार का बुलडोजर जब चला तो बाकी के माफिया अपने-आप समझ गए कि अब उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। विकास दूबे तो एनकाउंटर में मारे गए बाकी दोनों इस वक्त जेल में हैं। अब एक बार फिर से योगी सरकार माफियाओं को खिलाफ एक्शन में आ गई है।

यूपी में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार एक्शन में है और ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला नोएडा (गौतम बुद्धनगर) का है। यहां नोएडा पुलिस ने 2 गैंगस्टरों की डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। इन गैंगस्टरों का नाम संजय गोयल और अंकुर उर्फ सोनी वर्मा है। संजय गोयल मेरठ जिले के थाना मोदीपुरम का निवासी है और अंकुर गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है। ये जानकारी पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने दी है।

संजय गोयल गैंगस्टर कानून में वांछित चल रहा था। उसकी संपत्ति को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत शुक्रवार को कुर्क किया। वहीं अंकुर उर्फ सोनी वर्मा की भी अचल संपत्ति को भी गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुर्क किया है। बता दें कि, योगी सरकार ने हाल ही में अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे किए हैं और इन 100 दिनों में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। 25 मार्च 2022 से लेकर एक जुलाई 2022 तक कुल 525 एनकाउंटर हुए है। इस दौरान 1034 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और 425 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। बदमाशों से हुई इस मुठभेड़ में 68 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। मेरठ जोन में 193, बरेली जोन में 62, आगरा जोन में 55, लखनऊ जोन में 48, लखनऊ कमिश्नरी में 6, वाराणसी जोन में 36, गोरखपुर जोन में 37 और नोएडा कमिश्नरी में 44 एनकाउंटर हुए हैं। यूपी में इस वक्त प्रशासन का एक ओर माफियाओं की अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल रहा है तो वहीं, दूसरी ओर उनकी संपत्ति भी जब्त की जा रही है।