राष्ट्रीय

Weather Update: राजधानी में हो सकता है मौसम खुशनुमा, जानिए बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां राहत की ऐसी कोई खबर बिल्कुल नजर नहीं आ रही है। उमस और गर्मी का सामना दिल्लीवासियों को अभी और करना होगा। दो दिनों बाद दिल्ली के मौसम खुशनुमा हो सकता है।

8 सितंबर वह दिन है, जब जी20 में हिस्सा ले रहे ज्यादातर राष्ट्र अध्यक्ष व डेलिगेट्स दिल्ली में होंगे। G20 समिट को लेकर ज्यादातर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सजावट से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद इंतजाम है। ऐसे में एक सवाल मौसम को लेकर भी लोगों के मन में है। आखिर जी-20 समिट के दौरान राजधानी का मौसम कैसा रहेगा? कहीं मौसम समिट का रंग फीका न कर दे। तो आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का मौसम उस दिन बहुत अधिक परेशानी भरा नहीं रहेगा। पछुआ हवाओं की वजह से नमी भी बहुत अधिक नहीं रहेगी। ऐसे में मौसम (Weather Update) के जी20 समिट के दौरान बाधा डालने की आशंका नहीं है।

कैसा रहेगा G-20 के दौरान दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग (Weather Update) ने 8 सितंबर को लेकर पहला आउटलुक जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 8 सितंबर को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है। आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। पंद्रह दिन का पूर्वानुमान करने वाली कुछ एजेंसियों का भी जी20 के दौरान यही पूर्वानुमान है। बीबीसी वेदर के अनुसार 8 सितंबर को अधिकतम तापमान 36 रहेगा तो 9 को कम होकर 35 और 10 सितंबर को महज 33 डिग्री रह जाएगा। यानी जी20 के दौरान राजधानी का मौसम खुशनुमा भी हो सकता है। आउटलुक पहले पूर्वानुमान को कहा जाता है। इसमें बदलाव की उम्मीद रहती है। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।

गर्मी से बुरा हाल

दिल्ली में इन दिनों गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं अगले सात दिनों कर बारिश के कोई आसार नहीं है। शनिवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री था, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया।

क्या कह रहे मौसम एक्सपर्ट्स

मौसम एक्सपर्ट्स ने कहा कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन में आखिरी बार 24 अगस्त को बारिश दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मॉनसून ट्रफ ज्यादातर दिल्ली से दूर रहा है इसलिए यहां पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, दिल्ली में रहेगा ऐसा, जानिए देश भर के मौसम का हाल

Aamnah Farooque

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago