West Bengal Assembly Election: ‘ममता बनर्जी से छिटक गया मुस्लिम वोट बैंक, प. बंगाल में तृणमूल की हार तय’

<div id="cke_pastebin">
<p>
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा सरगर्मी पश्चिम बंहाल चुनाव को लेकर है। 6 अप्रैल को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और हावड़ा में चुनावी रैली की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी से मुस्लिम वोट बैंक छिटक रहा है। पीएम मोदी ने दावा किया है कि वोटों का बिखराव ना हो इसके लिए मुसलमानों को एकजुट हो जाने की उनकी अपील स्पष्ट करती है कि तृणमूल कांग्रेस विधानसभा चुनाव की जंग हार गई है।</p>
<p>
कूचबिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया यदि उन्होंने इसी प्रकार सभी हिन्दुओं को एकजुट हो जाने और भाजपा को मत देने की अपील की होती तो उन्हें निर्वाचन आयोग के आठ-दस नोटिस मिल गए होते और देश भर के अखबारों में उनके खिलाफ संपादकीय छप जाते। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अपील कर ममता बनर्जी ने 'सेल्फ गोल' कर लिया है और साथ ही यह स्वीकार कर लिया है कि वह चुनाव हार चुकी हैं।</p>
<p>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'आदरणीय दीदी, अभी हाल ही में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो। इसका मतलब आपको यकीन हो गया है कि जिस मुस्लिम वोटबैंक को आप अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती थी, वह भी आपके हाथ से निकल गया है। मुस्लिम भी आपसे दूर हो गए हैं। सार्वजनिक तौर पर आपको ऐशा करना पड़ रहा है इसी से पता चलता है कि आप यह जंग हार गई हैं। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, लेकिन अगर हमने ये कहा होता कि सारे हिंदू एकजुट हो जाओ, भाजपा को वोट दो तो हमें निर्वाचन आयोग के 8-10 नोटिस मिल गए होते। सारे देश के संपादकीय हमारे खिलाफ होते।</p>
<p>
ममता पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, फुटबॉल के खेल में 'सेल्फ गोल' होता है, आप चुनाव के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं। आपने खुद ही अपनी सच्चाई स्वीकार कर ली है।'' ममता के मोदी कोई भगवान हैं जो कह रहे हैं विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा की सरकार बनेगी वाले बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि. चुनाव में कौन हार कौन जीत रहा है, यह पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है। यह तो जनता जनार्दन, जो भगवान का रूप होती है, का चेहरा देखकर पता चलता है।</p>
<p>
प्रधानमंत्री ने कहा कि, आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपके व्यवहार को देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी, टीएमसी गई। आप चुनाव हार चुकी हैं। जिस दिन नंदीग्राम में मतदान चल रहा था, वहां के मतदान केंद्र में जो खेला किया आपने, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं है।</p>
<p>
पीएम मोदीन ने उस ऑडियो टेप का जिक्र करते हुए कहा कि, अभी हाल ही में जो टेप आया है, उसमें हुई बातचीत दीदी के 10 साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड दे रही है। दीदी आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया। भाइपो सर्विस टैक्स, गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया। उन्होंने घोषणा की कि सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में किसान सम्मान निधि लागू की जाएगी और किसानों के खाते में सीधे पैसे हस्तांतरित किए जाएंगे।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago