राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा, क्या India-Nepal संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाएगी?

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नेपाल (India-Nepal) के साथ मजबूत रिश्तों का जिक्र करते हुए तमाम समस्याओं के समाधान की बात कही। पीएम मोदी ने रामायण सर्किट परियोजना के जरिए देश के करीबी पड़ोसी के साथ दिल जोड़ने की बात कर गए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत नेपाल (India-Nepal) के साथ सभी मुद्दों का समाधान करेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने रिश्तों को हिमाचल जितनी ऊंचाई देने का काम करेंगे। दोनों देशों के पीएम की तस्वीरों से चीन को जरूर मिर्ची लग रही होगी। दरअसल, चीन भी नेपाल पर डोरे डालने की कोशिश कर रहा है लेकिन नेपाल अपने सबसे करीबी दोस्त के पास ही आया है।

नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ ​​प्रचंड की चार दिवसीय भारत यात्रा (India-Nepal) को ‘सद्भावना यात्रा’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि यह यात्रा ‘नेपाल-भारत संबंधों में सुधार लाएगी। यह मुख्य रूप से सद्भावना यात्रा होगी।’ मुझे लगता है कि पिछले एक साल में हमने नेपाल और भारत के बीच काफी गतिविधियां की हैं।

उनमें से कुछ का इस बार लोकार्पण होगा और कुछ का उद्घाटन होगा, कुछ का शिलान्यास होगा। तो, थाली में बहुत सी चीजें हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह यात्रा नेपाल और भारत के संबंधों को काफी ऊंचाई तक ले जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रचंड की भारत यात्रा से सीमा मुद्दों पर कोई चर्चा होगी, शर्मा ने कहा, “आप प्रधानमंत्री से पूछें, मुझे लगता है कि हमें अभी यह देखना बाकी है।”नेपाल के प्रधानमंत्री अपने चार दिवसीय भारत दौरे की शुरुआत करते हुए बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनके आगमन पर जोरदार स्वागत किया। आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा, नेपाल के प्रधान मंत्री अपनी यात्रा के तहत उज्जैन और इंदौर भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Nepali पर्वतारोही ने किया नया रिकॉर्ड कायम, 27वीं बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़े

प्रचंड, जिन्होंने पिछले दिसंबर में पदभार ग्रहण किया था, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से 3 जून तक भारत का दौरा कर रहे हैं। दिल्ली में आज नेपाल के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago