धारा 370 के खात्मे के साथ जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल के विकास के सभी 'स्पीड ब्रेकर' ध्वस्त

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 370 के खात्मे के साथ जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल के विकास में बाधा बने तमाम कानूनों को खत्म कर लद्दाख के विकास की रफ्तार पर लगा "स्पीड ब्रेकर" ध्वस्त किया गया है। लेह के दो दिवसीय दौरे पर आये नकवी ने लेह, साबू-थांग, शुकोट शमा, शुकोट गोंगमा, फ्यांग आदि में सभाएं, जन संपर्क, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की।

नकवी ने कहा कि 2019 में धारा 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल में विकास की “राजनैतिक एवं कानूनी अड़चने” खत्म हुई हैं और विकास का चौमुखी समावेशी माहौल बना है। 75 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकास की ट्रेनिंग मुहैया कराई गई है। 50 नए कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं, वर्तमान में जो कॉलेज हैं उनमे 1 वर्ष में 25 हजार नयी सीटें बढ़ाई गयी हैं। लाखों छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्कॉलरशिप्स दी गई हैं, स्कॉलरशिप्स में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लद्दाख में 1 नए मेडिकल कॉलेज, 1 इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जा रही है। लेह में नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना की जा रही है।
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Union Minister for Minority Affairs <a href="https://twitter.com/naqvimukhtar?ref_src=twsrc%5Etfw">@naqvimukhtar</a> reached Leh for a two day-visit to the Union Territory of Ladakh on Thursday. <a href="https://t.co/B67W0V6mv3">pic.twitter.com/B67W0V6mv3</a></p>
— JK Media (@jkmediasocial) <a href="https://twitter.com/jkmediasocial/status/1304006340696772609?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

नकवी ने कहा कि हजारों रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 35 हजार से ज्यादा स्कूल टीचर्स को नियमित कर दिया गया है। 500 करोड़ रूपए से ज्यादा कंस्ट्रक्शन मजदूरों, पिट्ठूवाला, रेहड़ी वालों, महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों के लिए दिए गए हैं। जम्मू, कश्मीर, लद्दाख को “इन्वेस्टमेंट हब” बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट से 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है।

नकवी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया गया है। आयुष्मान भारत का लाभ 30 लाख से ज्यादा लोगों को दिया गया है। कोरोना काल में 17 विशेष अस्पताल, 60 हजार नए बेड की व्यवस्था की गई है। कोरोना के चलते देश-विदेश में फंसे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख के 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को वापस उनके घर पहुंचाया गया।

नकवी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लेह-कारगिल में प्रशासनिक, भूमि, आरक्षण आदि सुधार हुए हैं। केंद्र सरकार के 890 कानून लागू हो गए हैं, राज्य के 164 कानून खत्म किये गए हैं, 138 कानूनों में सुधार किया गया है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था में सुधार कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाया गया है।

नकवी ने कहा कि “उज्ज्वला योजना” के तहत जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की 13 लाख महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। लेह, लद्दाख, कारगिल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 6 हजार करोड़ रूपए दिए गए हैं। लद्दाख को राष्ट्रीय ऊर्जा ग्रिड से जोड़ दिया गया है। श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन लाइन शुरू हो गई है।

नकवी ने कहा कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों की रुपरेखा बनाई है। केंद्र सरकार की विभिन्न आर्थिक, शैक्षणिक विकास योजनाओं-कार्यक्रमों का लाभ जम्मू-कश्मीर, लेह-कारगिल के लोगों को मिलना शुरू हो गया है।

आने वाले समय में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख में स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, हॉस्टल, आवासीय विद्यालय, पॉलिटेक्निक, हुनर हब, कॉमन सर्विस सेंटर, सद्भावना मंडप, विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं आदि का निर्माण करेगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लेह-कारगिल में स्वतंत्र हज कमेटी एवं वक्फ बोर्ड स्थापित किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। "प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम" के तहत लगभग 1500 करोड़ की विभिन्न आधारभूत ढांचागत सुविधाओं का निर्माण कराया गया है।

नकवी ने लेह-लद्दाख प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकरी दी, उनसे संपर्क-संवाद किया। नकवी ने इमामिया मॉडल स्कूल,  साबू-थांग में नए हॉस्टल ब्लॉक की आधारशिला रखी, शुकोट शमा में आम जनता से संपर्क-संवाद किया, शुकोट गोंगमा में इमामिया मिशन स्कूल का दौरा किया और फ्यांग में लोगों से संपर्क-संवाद किया।.

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago