Hindi News

indianarrative

इंडिया के इस बच्चे ने दुनिया के नंबर 1 चैस किंग Carlsen को दी मात, देखें कौन है वो जिसे PM मोदी ने भी दी बधाई

16 साल के इस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने मैग्‍नस कार्लसन को हराया

दुनिया में भारत का बोल-बाला बढ़ता जा रहा है। डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिकों से लेकर खेल के अलावा कई और चीजों में भारत दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है। भारत ऐसा देश है कि जिसकी किसी भी गली में घुम लें तो यहां एक नहीं बल्कि कई सारे टैलेंट नजर आ जाएंगे। अब भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा को ही ले लिजिए जिसके आगे दुनिया के नंबर वन शतरंज बादशाह मैग्‍नस कार्लसन ने घुटने टेक दिए।

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा (R praggnanandhaa) ने सोमवार को ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स (Airthings Masters) के 8वें दौर में दुनिया के नंबर वन शतरंज बादशाह खिलाड़ी मैग्‍नस कार्लसन (magnus carlsen) को हरा दिया। 16 साल के प्रागननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगायी, जिन्होंने इससे पहले लगातार 3 बाजियां जीती थी।

भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। पिछले दौर की बाजियों में उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रागननंदा की कार्लसन पर जीत से खेल जगत में खलबली मचा दी। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा प्रागननंदा ने 2 बाजियां ड्रॉ खेली, जबकि 4 बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा थाष

भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाप बाजियां ड्रॉ कराई थी, जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिजस्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें खिलाड़ी को जीत पर 3 अंक और ड्रॉ पर एक अंक मिलता है। शुरुआती चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।