Hindi News

indianarrative

Kisan Andolan 2020: खबर पक्की है! देसी आंदोलन में 'विदेशी' घुसपैठ, पर्दे के पीछे 'ना-पाक' मंशा

Kisan Andolan 2020: खबर पक्की है! देसी आंदोलन में 'विदेशी' घुसपैठ, पर्दे के पीछे 'ना-पाक' मंशा

भाारत के <strong>किसान आंदोलन</strong> (Kisan Protest 2020) पर पाकिस्तान की नापाक निगाह लगी हुई है। पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका किसान आंदोलन  (Kisan Protest 2020)को हाईजैक कर देश के खिलाफ आंदोलन में तब्दील करने की साजिशें रच रहे हैं। सरकार और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं और देश विरोधी तत्वों पर निगाह भी रखे हुए हैं। फिर भी कुछ किसानों की भीड़ में किसानों का भेष बना कर असामाजिक तत्वों के घुसने की खबरें लगातार आ रही हैं। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि किसानों के इस देसी  <a href="https://hindi.indianarrative.com/uncategorized/kisan-andolan-2020-government-apply-back-door-diplomacy-to-end-kisan-andolan-three-major-demands-20033.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong><span style="color: #000080;">किसान आंदोलन</span></strong></a> (Kisan Protest 2020)  में विदेशी घुसपैठ हो चुकी है। पाकिस्तान और चीन के अलावा ब्रिटेन और कनाडा में भारत विरोधी लॉबी सक्रिए हो चुकी है। पंजाब के किसान आंदोलन (Kisan Protest 2020) की आड़ में विदेशों में बैठी खालिस्तान समर्थक लॉबी सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश कर रही है। यह जानकारी भी मिली है कि एक विदेशों में सक्रिेए एक देश विरोधी संगठन ने आंदोलन जारी रखने के लिए 10 लाख डॉलर पहुंचाए हैं। सरकारी एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि पैसा किस के खाते में और किस रास्ते से पहुंचाया गया है।

भारत विरोधी ताकतें किसानों को भ्रमित करके देश में अराजकता फैलाने की लगातार कोशिश कर रही हैं। पंजाब से चले किसानों के आंदोलन में कई देश विरोधी लोग शामिल होने की आंशका है। भारत विरोधी लोग किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं तो इससे किसानों को इससे कोई फायदा नहीं होगा बल्कि इसके भारत विरोधी एजेंडा चलाने वालों लोगों का मंसूबा पूरा हो जाएगा।

कनाडा के <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Justin_Trudeau"><strong><span style="color: #000080;">जस्टिन ट्रूडो</span> </strong></a>के बाद ब्रिटेन की संसद में पाक लॉबी के सांसदों ने भी भारत के किसानों के आंदोलन को समर्थन देना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद तरनजीत सिंह ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया कि ‘किसान ऐसे लोग हैं जो खुद का दमन करने वालों का भी पेट भरते हैं।…मैं किसानों के साथ हूं’। तरनजीत के समर्थन में ब्रिटेन के ही जॉन मैकडॉनल भी उतर आए हैं।

लेबर पार्टी की एक और सांसद प्रीत गिल ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली से हैरान करने वाले दृश्य। किसान अपनी आजीविका को प्रभावित करने वाले विवादित बिल का शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें चुप कराने के लिए पानी की तेज बौछार और आंसू के गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत में विवादित कानून को लेकर विरोध कर रहे नागरिकों के साथ बर्ताव का ये तरीका बिल्कुल सही नहीं है। पाक समर्थक लॉबी के इन ब्रिटिश सांसदों को यह भी मालूम रहना चाहिए कि अगर भारतीय सांसद भी ब्रिटेन में होने वाले आंदोलनों में हस्तक्षेप करने लगे तो उनको कितनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।.