Hindi News

indianarrative

Jammu And Kashmir: श्रीनगर के 180 सरकारी स्कूल बनेंगे 'स्मार्ट'

Jammu And Kashmir: श्रीनगर के 180 सरकारी स्कूल बनेंगे 'स्मार्ट'

Srinagar Smart School: छात्रों को आधुनिक शिक्षा देने के लक्ष्य के साथ श्रीनगर जिला प्रशासन 180 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तब्दील करेगा (180 government schools)। इस प्रोजेक्ट के तहत 120 सरकारी स्कूल शहरी क्षेत्र और 60 स्कूल ग्रामीण क्षेत्र स्मार्ट स्कूल में अपग्रेड किए जाएंगे। स्मार्ट स्कूल परियोजना के तहत स्कूलों में आधुनिक तकनीक और लर्निंग टूल्स मुहैया कराए जाएंगे। साथ ही स्कूल बिल्डिंग को भी बेहतर किया जाएगा। इस योजना को लागू करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जो छह महीने के अंदर प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। इससे सरकारी स्कूल के छात्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। ये प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर सरकार के गांव की ओर अभियान का हिस्सा है (Back to Village)।

श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने समीक्षा बैठक में सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में बदलने की योजना के बारे में बताया (Srinagar Administration)। स्मार्ट स्कूल योजना के अंतर्गत स्कूलों में साइंस लैब, लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास स्थापित की जाएंगी। इंफ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर इमारतों की मरम्मत, फर्नीचर, पानी और बिजली की सप्लाई बेहतर की जाएगी। इसके अलावा शिक्षकों की ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। छात्रों में खेल और शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। सिक्ल लैब की स्थापना की जाएगी और नवाचार के लिए ग्रांट भी उपलब्ध कराया जाएगा। तकरीबन 100 स्कूलों में अपग्रेडेशन का कार्य शुरू किया जा चुका है।

इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले श्रीनगर प्रशासन की ओर से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 25 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में बदला गया। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए श्रीनगर प्रशासन ने इसे बढ़ाने का फैसला किया। भारत सरकार की समग्र शिक्षा स्कीम के तहत आने वाले 70 स्कूल भी इस प्रोजेक्ट के तहत लाभ उठा सकेंगे।.