Hindi News

indianarrative

Atulya Ganga Yatra: गंगा की शुद्धि के लिए रिटायर्ड फौजियों ने संभाली कमान

Atulya Ganga Yatra: गंगा की शुद्धि के लिए रिटायर्ड फौजियों ने संभाली कमान

Atulya Ganga Yatra: सशस्त्र बलों के पूर्व अधिकारी, गैर-सरकारी और व्यक्तिगत संगठनों के साथ मिलकर गंगा नदी के पुनरुद्धार और कायाकल्प के लिए प्रयागराज से 'पदयात्रा' शुरू करेंगे। प्रयागराज से 'अतुल्य गंगा यात्रा' 16दिसंबर को शुरू होगी। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जल शक्ति के केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। अतुल्य गंगा यात्रा 8महीनों तक चलेगी।

5,100किलोमीटर की इस यात्रा में 45शहर, 5,000गांव, जंगल, पहाड़ और ग्लेशियर भी शामिल होंगे। यात्रा में भाग ले रहे संगठनों में से एक ग्रीन इंडिया फाउंडेशन के सदस्य विजय शुक्ला ने कहा, "यात्रा लगभग 8महीने तक चलेगी और इस दौरान स्वयं सेवक कई छोटे और बड़े नालों के साथ-साथ सीवेज प्वाइंट की भी मैपिंग करेंगे जो गंगा के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं। हमारा उद्देश्य जनता को यात्रा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है।" उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के पूर्व अधिकारियों द्वारा बनाई गई संस्था 'अतुल्य गंगा' द्वारा शुरू की गई यह यात्रा एक अनूठी पहल है।

पद यात्रा बुधवार को प्रयागराज में संगम से शुरू होगी 14 अगस्त, 2021 को स्वयं सेवकों के गंगा सागर और गोमुख की यात्रा करने के बाद इसी स्थान पर समाप्त होगी। यात्रा के दौरान रास्ते में पैाधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा। इस पहल में जल शाक्ति, संस्कृति और पर्यटन जैसे मंत्रालयों के अलावा, आईटीबीपी, नेहरु पर्वतारोहण संस्थान, नेहरु युवा केंद्र, एनसीसी, ग्रीन इंडिया फाउंडेशन, गंगा सेवा मंच और प्रयागराज फाउंडेशन जैसे अन्य संगठन भी शामिल हुए हैं।