Hindi News

indianarrative

Ind vs Aus: ब्रिस्बेन में भी सिराज के साथ हुआ बुरा व्यवहार, दर्शकों ने इस गंदे शब्द का किया प्रयोग

Ind vs Aus: ब्रिस्बेन में भी सिराज के साथ हुआ बुरा व्यवहार, दर्शकों ने इस गंदे शब्द का किया प्रयोग

<p id="content">Ind vs Aus : सिडनी के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ब्रिस्बेन (Brisbane Gaba Test) के गाबा मैदान पर एक बार फिर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की वेबसाइट के मुताबिक, चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दर्शकों ने सिराज के खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल किया। वेबसाइट के मुताबिक दर्शकों ने सिराज (Siraj) को <strong>'ग्रब'</strong> कहकर बुलाया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की नजरें मैदान के अलावा स्टैंड में बैठे दर्शकों पर थी। सिराज ही नहीं इस मैच से टेस्ट पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी इस तरह की हरकत का सामना करना पड़ा।</p>
यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/case-against-pakistan-captain-babar-azam-in-sexually-exploitation-24035.html">बलात्कार के आरोप में पाक क्रिकेट कप्तान बाबर को जेल जाना पड़ेगा, कोर्ट ने दिया आदेश</a>

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने केट नाम के दर्शक के हवाले से लिखा है, "मेरे पीछे बैठे लोग लगातार सुंदर और सिराज को 'ग्रब' बुला रहे थे। उन्होंने सिराज से कुछ कहना शुरू किया और यह एससीजी की तरह ही कुछ था। एक समय उनमें से एक आदमी चिल्ला रहा था सिराज हमारी तरफ हाथ हिलाओ, सिराज तुम 'ग्रब' हो।"

यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/washington-sundar-test-bubut-team-india-vs-australia-brisbane-24022.html">INDvsAUS: एक कान से नहीं सुन पाता टीम इंडिया का ये बॉलर, ब्रिस्बेन टेस्ट में किया डेब्यू</a>
<div class="dateholder MT10">
<p class="date">इससे पहले भी सिराज को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था जिसकी शिकायत भारत ने की थी और मैदान पर से छह दर्शकों को बाहर भेजा गया था।</p>

</div>.