Hindi News

indianarrative

PM Kisan: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाली है खाते में PM Kisan की नैंवी किस्त- चेक करें डिटेल्स

जल्द आने वाली है PM Kisan की नैवीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में आने वाली नौवीं किस्त की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सरकार देश के करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में हर वित्त वर्ष में कुल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। ये सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार की तरफ से ये राशि सीधा किसानों के खाते में जाती है। नौवीं किस्त को लेकर कहा जा रहा है कि, अगस्त के महीने में किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार अब तक 10,34,32,471 लोग इस स्कीम से लाभान्वित हो चुके हैं। पिछले साल इसी अवधि में 10,49,20,156 किसानों को 2-2 हजार रुपये मिले थे। नियमों के मुताबिक, पीएम किसान स्कीम की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में पहुंचती है। तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

मोदी सरकार की सफल योजनाओं में से एक

माना जा रहा है कि किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई तमाम योजनाओं में से पीएम किसान सबसे सफल योजना है. हालांकि, इसमें भी कुछ फर्जी किसान शामिल हुए थे, लेकिन सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे किसानों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाल दिया. केंद्र सरकार ने कहा है कि सालाना 6 हजार रुपये उन्हीं किसानों खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे, जिनके नाम से खेत-खसरा होगा.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं

यहां पर फार्मर कार्नर के NEW FARMER REGISTRATION पर क्लिक करें

नई विंडो खुलकर सामने आ जाएगी, उसमें अपना आधार कार्ड और कैपचा डालें

इसके बाद आपको क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना होगा

इसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म को सही-सही व पूरा भरें, खासतौर पर जमीन की डिटेल

इसे भरकर सेव कर दें, सेव करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

चेक करें अपना नाम

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा

Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें

अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।

इसके बाद आप  Get Report पर क्लिक करें।

लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस

अपनी किस्त के लिए किसान पहले वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें। अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें। नया पेज खुल जाएगा, यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी। वहीं खबरों की माने तो 9वीं किस्त अगस्त में आएगी।

बताते चलें कि, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा इंस्टॉलमेंट रिलीज किए जाने के बाद अगले कुछ दिनों में किसानों के खातों में रकम पहुंच जाती है।