Hindi News

indianarrative

इस Yojana का लाभ उठाने वालों को सरकार देगी 36000 सालाना-ऐसे उठाए फायदा

PM Kisan Maandhan Yojana

PM Kisan Maandhan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराकर आने के बाद से ही देश की गरीब और जरूरतमंद जनता के लिए कई सारे योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार का मकसद है कि, एक भी परिवार भूखा न सोए, तरक्की करन के साथ ही किसानों की आय दोगुनी करनी। किसानों के लिए भी कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के ताहत किसानों को सरकार 6 हजार रुपये साल में तीन किस्तों में देती है। अब इसके लाभार्थियों को मोदी सरकार हर महीने 3000 रुपये दे रही है यानी 36,000 रुपये सालाना। इसका फायदा उठाने के लिए आपको अपनी जेब से एक रुपया भी नहीं लगाना है। पीएम किसान के लाभार्थी पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे लाभार्थियों को पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Scheme: पीएम किसान की अगली किस्त इन लोगों के खाते में नहीं आएगी, देखे लिस्ट में अपना नाम

देश के किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को आधुनिक बनाना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि, कम लागत से किसानों की आय ज्यादी हो। इस योजना से अबतक 4905537 किसान जुड़ चुके हैं। अगर पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको हर साल 2000-2000 की 3 किस्तें मिलती हैं, तो आपको 36000 पाने के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा। क्योंकि, आपको जो किस्त मिलेगी, उसी में से अंशदान करने का विकल्‍प चुनने की छूट है। इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम कट जाएगा। यानी जेब से बिना खर्च किए किसान को 36000 सालाना भी मिलेगा। वैसे अगर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी नहीं हैं तब भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

इस योजना के लिए पात्रता
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि, इस योजना का लाभ सिर्फ वही किसान उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है। इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने होगा। अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा। इसी तरह अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना योगदान करना होगा।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi scheme: यहां देखिए कब आएगी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त

ऐसे करें अप्लाई
इससे जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं।
साथ में आधार कार्ड और IFSC कोड के साथ बचत बैंक खाता संख्या या पासबुक लेकर जाएं।
प्रारंभिक योगदान राशि ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLI) को नकद में दी जाएगी।
वीएलई आथन्टिकेशन के लिए आधार कार्ड पर अंकित आधार संख्या, ग्राहक का नाम और जन्म तिथि डालें।
वीएलई बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, जीवनसाथी (यदि कोई हो) और नामांकित विवरण जैसे विवरण भरकर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करें।

इसके बाद सिस्टम सब्सक्राइबर की उम्र के अनुसार देय मासिक योगदान की स्वतः गणना करेगा।
सब्सक्राइबर वीएलई को पहली सदस्यता राशि का नकद भुगतान करना होगा।
नामांकन सह ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म मुद्रित किया जाएगा और ग्राहक द्वारा आगे हस्ताक्षर किए जाएंगे।
वीएलई इसे स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा।
एक यूनिक किसान पेंशन खाता संख्या (KPAN) उत्पन्न होगी और किसान कार्ड प्रिंट किया जाएगा।
इसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।