Hindi News

indianarrative

PM Kisan Yojna: 8वीं किश्त की आ गई कन्फर्म डेट, सरकारी खाते से किसानों के Account में डायरेक्ट ट्रांसफर होंगे 19 हजार करोड़ रुपये

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8th installment

देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 14 मई को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 8वीं किस्त जारी करेंगे। किसानों के साथ संवाद भी करेंगे। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों के खाते में 2000 रुफए ट्रांसफर करती है। साल के तीन किस्तों के जरिए कुल 6000 रुपए खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

यह भी पढ़े- पीएम किसान की अगली किस्त इन लोगों के खाते में नहीं आएगी, देखे लिस्ट में अपना नाम

अब तक 10 करोड़ ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं

इस योजना के तहत अब तक 10 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं। दिसंबर में जारी हुई किस्त 10 करोड़ 70 हजार 978 किसानों को मिली थी। वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जुलाई वाली किस्ता में सबसे ज्यादा किसानों को पैसा मिला था। इस दौरान केंद्र सरकार ने कुल 10 करोड़ 8 लाख 95 हजार 545 किसानों के खाते में दो हजार रुपए भेजे थे।

कोरोना और चुनाव के कारण किस्त में हुई देरी

किसानों को आठवीं किस्त का पैसा देने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन पांच राज्यों में चुनाव और बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण पैसे जारी करने में देरी हुई।

यह भी पढ़े- मोदी सरकार इस दिन किसानों के खाते में डालेगी 2000 रुपये, फटाफट चेक करें लिस्ट में अपना नाम

 

चेक करें अपना नाम

अपना नाम चेक करने के लिए (pmkisan.gov.in) वेबसाइट जाएं, उसके बाद फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक कर उसमें तीसरे नंबर पर बेनेफिसियरी स्टेटस पर क्लिक करें।

एक नई विंडो खुल जाएगा, जिसमें आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में से कोई एक जानकारी डालकर गेट डेटा पर क्लिक करें।

गेट डेटा कर क्लिक करते ही किसाने से जुड़ी सभी जानकारी सामने आ जाएगी।

अभी तक कितना किस्त और किस तारीख को भेजा गया है, इसकी सूची वहां पर दर्ज है

इसके लिए आने वाली किस्ता के कॉलम देखना होगा।

अगर इसमें वेटिंग फॉर अप्रूवल बाई स्टेट लिखा आ रहा होगा तो इसका मतलब हुआ कि आपको अभी इंतजार करना होगा। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद आपके खाते में पैसे आएंगे।

AFT साइन्ड बाई स्टेट गवर्नमेंट लिखा है तो मतलब किसान के डेटा की जांच हो चुकी है।

AFTO इज जेनेरेटेडे एंड पेमेंट कंफिर्मेशन इज पेंडिंग लिखा है तो मतलब जल्द ही आपके खाते में पैसे आ सकते हैं।

यह भी पढ़े- न लॉटरी न जुआ, नम्बर एक के पैसे से अमीर बनने का नायाब तरीका, सरकारी स्कीम में 300 रुपए लगाइए और करोड़पति बनिए

इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी बातें

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किस्त की लाभ उठाने के लिए किसान के नाम पर खेत होना जरूरी है। इसके साथ ही अगर जमीन किसान के दादा या पिता के नाम पर है, तो फिर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसान के नाम खेती की जमीन होना जरूरी है। इस योजना में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले, डॉक्टर, वकील आदि इस योजना से बाहर रखा गया हैं।