Hindi News

indianarrative

FD करने का सोच रहे तो तुरंत पहुंचे Post Office, अच्छे ब्याज के साथ मिल रही कई बड़ी सुविधाएं

Post Office में FD पर मिल रही हैं यह खास सुविधाएं

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) कराना ज्यादा फायदेमंद और सुरक्षित होता है। यहां पर एफडी करवाने पर ग्रहकों को कई सारी खास सुविधाएं मिसती हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट पर सरकारी गारंटी भी मिलती है। इसके अलावा आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। FD पर ब्याज सालाना आधार पर देय तय होता है, लेकिन ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर किया जाता है। पोस्ट ऑफिस में आप 1,2, 3, 5 सालों के लिए एफडी करा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके खास फायदे के बारे में…

पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर भारत सरकार की गारंटी मिलती है। यह एक सरकारी योजना है और इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। आप पोस्ट ऑफिस में एफडी ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए कर सकते हैं। आप पोस्ट ऑफिस में 1 से ज्यादा एफडी कर सकते हैं। इसके अलावा एफडी अकाउंट को जॉइंट कर सकते हैं।

इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आइटीआर फाइल करते समय टैक्स में छूट मिलती है। साथ ही एक पोस्ट ऑफिस से ग्राहकों की एफडी दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर की जा सकती है।

इस तरह खुलवा सकते हैं FD

पोस्ट ऑफिस में FD खुलवाना बेहद ही आसान है, इसके लिए आप चेक या कैश देकर खाता खोल सकता है। अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये लगते हैं। इस अकाउंट में मैक्सिमम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है।

FD पर ब्याज

फिक्स्ड डिपॉडिट पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो यह 7 दिन से एक साल की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है। 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी समान ब्याज दर है। 3 साल तक की FD पर भी 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, 3 साल एक दिन से 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है।

ये भी सुविधाएं मिलती हैं

पोस्ट ऑफिस से अगर आप फिक्स्ड डिपॉडिट अकाउंट खुलवाते हैं तो और बाद में अपने सुविधा अनुसार नददीकी ऑफिस में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो यह सुविधा भी ग्राहकों को दी जाती है। इसके अलावा नॉमिनी को जोड़ने या बदलने की भी सुविधा उपलब्ध है। आप नॉमिनी को अकाउंट खुलने के बाद भी जोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं।