Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, कभी नहीं होगी धन की कमी

<p>
अक्षय तृतीया का दिन बेहद ही शुभ होता है। इस बार अक्षय तृतीया 14 मई शुक्रवार को मनाई जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल यह त्योहार वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस तिथि पर किया गया कार्य जरुर सफल होता है। जिसके चलते लोग अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यापार, धार्मिक अनुष्ठान आदि करते है। ये दिन सोना खरीदने के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है।</p>
<p>
इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का बहुत प्रभावशाली संयोग भी बन रहा है। इस दिन सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे। जहां बुध ग्रह के साथ मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। वृष राशि में स्वयं शुक्र ग्रह भी मौजूद हैं। वहीं इस दिन चंद्रमा उच्च राशि में होंगे। </p>
<p>
अक्षय तृतीया पर चंद्रमा का शुक्र के साथ शुक्रवार को वृष राशि में गोचर करना, धन, समृद्धि और निवेश के लिए बहुत ही शुभफलदायी है। अक्षय तृतीया पर चंद्रमा संध्या काल में मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन राशि में इस समय मंगल का संचार हो रहा है। ऐसे में चंद्रमा के मिथुन राशि में आने से यहां धन योग का निर्माण होगा।</p>
<p>
<strong>ऐसें करें मां लक्ष्मी की पूजा- </strong>अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी का व्रत रखे। व्रत के दौरान पूरे दिन फलाहार करें। शाम को अन्न ग्रहण कर सकते है। शुक्रवार को शाम को स्नान करने के बाद पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं। इस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करें। मां लक्ष्मी के बगल में श्रीयंत्र रखें। मां लक्ष्मी को सफेद वस्तुएं अतिप्रिय हैं। इसलिए पूजा के दौरान श्वेत वस्त्र पहनने की सलाह दी जाती है। सफेद फूल और सफेद रंग की चीजों का भोग मां लक्ष्मी को लगाना चाहिए। सफेद पुष्प के अलावा मां लक्ष्मी को गुलाब प्रिय है। प्रसाद में चावल की खीर बनाएं। पूजा के बाद वैभव लक्ष्मी कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए।</p>
<p>
<strong>धन प्राप्ति के लिए करें उपाय-</strong></p>
<ul>
<li>
अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियां लेकर उन्हें किसी लाल कपड़े में बांध लें और इन्हें पूजा के स्थान पर रख दें। अगले दिन फिर स्नान के पश्चात् इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रख लें। यह करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी।</li>
<li>
धन की देवी लक्ष्मी माता के लिए नारियल सबसे प्रिय माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के समक्ष एक नारियल लाकर स्थापित करें। इस टोटके को आजमाने से आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी।</li>
<li>
यदि आपकी संतान का विवाह नहीं हो रहा है। उसके विवाह में देरी हो रही है तो आप अक्षय तृतीया के दिन अपने आस-पास होने वाली शादी में कन्या दान अवश्य करें। यह उपाय करने से जल्द ही आपकी संतान की शादी के योग बनेंगे।    </li>
<li>
अक्षय तृतीया के दिन किए गए दान का अक्षय फल प्राप्त होता है। पितरों की आत्मा की शांति के लिए अक्षय तृतीया के दिन दान अवश्य ही करना चाहिए। अक्षय तृतीया के दिन आप जरूरतमंद लोगों को पंखा, चप्पल, छाता, ककड़ी और खरबूजा आदि चीजें दान कर सकते हैं। यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा।</li>
<li>
अक्षय तृतीया पर किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहिए। इस दिन किसी भी तरह के गलत कार्य को करने से बचना चाहिए। किसी को अपशब्द न कहें। किसी के ऊपर गुस्सा न करें। सात्विक भोजन ग्रहण करें।</li>
</ul>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

11 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

11 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

11 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

11 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

11 months ago